बेतिया के नरकटियागंज नगर से सटे एक मुहल्ले की नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पीड़िता को पहले नशीली मिठाई खिलाकर अगवा किया गया। इस मामले में पुलिस ने पीड़िता की सहेली और एक युवक को गिरफ्तार किया है। शिकारपुर थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह ने बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी युवक की पहचान हरदिया मोहल्ला निवासी चांदसी कुमार के रूप में हुई है। पीड़िता की सहेली सतुर उर्फ निशा ने 25 जुलाई को उसे नशीली गोली खिलाई थी। दो दिन पहले से थी लापता पीड़िता के पिता ने बताया कि 25 जुलाई को उनकी बेटी घर से गायब हो गई थी। उन्होंने इसकी सूचना शिकारपुर पुलिस को दी थी। रविवार को पीड़िता अचेतावस्था में हरदिया चौक के पास से मिली। हरदिया चौक के पास नशे में मिली पीड़िता ने बताया कि जब उसे होश आया तो वह हरदिया चौक के चांदसी के घर पर थी। चांदसी पार्किंग वसूली का काम करता है और उसने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी है। आरोपी चांदसी रेल कर्मी सुरेश पासवान का बेटा है। पीड़िता जीएमसीएच रेफर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. गोविंद चन्द्र शुक्ल ने बताया कि लड़की को प्राथमिक उपचार के बाद जीएमसीएच बेतिया रेफर किया गया है। दुष्कर्म की पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। घटना की जांच के लिए एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।