सीतामढ़ी जिले की बेला पुलिस ने सोमवार को थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर कोर्ट के चार वारंटियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई लंबे समय से फरार चल रहे वारंटियों को पकड़ने के लिए की गई। गिरफ्तार वारंटियों में नरंगा गांव के चंचल राय, फेकन राय और भूषण राय शामिल हैं, जिन्हें उनके घर से पकड़ा गया। वहीं, चौथे वारंटी धीरेंद्र राय को चांदी रजवाड़ा से गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी अचल अनुराग ने बताया कि पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि सभी वारंटी लंबे समय से फरार चल रहे थे। सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों जगहों पर छापेमारी की और सभी को हिरासत में ले लिया। मेडिकल जांच के बाद चारों वारंटियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।