बेली रोड पर स्थित बिहार म्यूजियम के पास दो सुरंग बनेगी। एक मेट्रो की, तो दूसरी दोनों म्यूजियम को जोड़ेगी। पटना म्यूजियम से बिहार म्यूजियम को जोड़ने के लिए अंडरग्राउंड सुरंग बन रही है। यह 16.5 मीटर नीचे और 8 मीटर के व्यास में है। मेट्रो की सुरंग 29 मीटर नीचे से गुजरेगी। दोनों सुरंग की क्रॉसिंग के पास मेट्रो की गहराई अधिक होगी। उनमें 6.5 मीटर का गैप होगा। उधर, मेट्रो के एलाइनमेंट में सूचना भवन के परिसर में स्थित मानवाधिकार आयोग का भवन आ गया है। यह भवन खाली कराया जा रहा है। अगले महीने टूटेगा। गर्दनीबाग में वित्त भवन के बगल में आयोग का भवन बनेगा। इसके लिए जमीन का चयन कर लिया गया है। पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारियों के मुताबिक, सचिवालय के पास मेट्रो का अंडरग्राउंड स्टेशन होगा। इसका एक प्रवेश और निकास द्वार सचिवालय परिसर स्थित सूचना भवन के सामने बनेगा। वहीं, दूसरा प्रवेश और निकास द्वार बेली रोड के उत्तर नेहरू पार्क के पश्चिम में बनेगा। इस स्टेशन की लंबाई करीब 227 मीटर होगी। यह जमीन से 16.50 मीटर नीचे होगा। यह दो तल का होगा। पहले तल पर यात्री केंद्रित सुविधाएं जैसे- टिकट काउंटर, शौचालय, सुरक्षा जांच आदि होंगी। दूसरे तल पर प्लेटफॉर्म होंगे। दोनों तल एक-दूसरे से जुड़े होंगे। प्रवेश और निकास द्वार-1 में सीढ़ी, एस्केलेटर और लिफ्ट लगेंगी। वहीं द्वार-2 में भी सीढ़ी और लिफ्ट होंगी। अगले साल खेमनीचक और मलाही पकड़ी से भी मेट्रो अगले साल खेमनीचक और मलाही पकड़ी स्टेशन से भी सफर शुरू होगा। दोनों को भूतनाथ स्टेशन से जोड़ने का काम चल रहा है। इसके बाद पांच स्टेशन से मेट्रो की सुविधाएं मिलने लगेंगी। अधिकारियों के मुताबिक मलाही पकड़ी स्टेशन के चालू होने से कंकड़बाग स्थित घनी आबादी को लाभ होगा। वर्तमान में भूतनाथ से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक करीब 4.50 किमी मेट्रो का परिचालन हो रहा है। यात्रियों को चढ़ने-उतरने की सुविधाएं तीन स्टेशनों पर हैं। इसमें भूतनाथ, जीरो माइल और पाटलिपुत्र बस टर्मिनल शामिल हैं। वित्त भवन के बगल में बनेगा मानवाधिकार आयोग का भवन गर्दनीबाग स्थित वित्त भवन के बगल में मानवाधिकार आयोग का भवन बनेगा। इसके लिए जमीन का चयन कर लिया गया है। यह परिसर 20 कट्ठा में होगा। इसको बनाने की जिम्मेवारी भवन निर्माण विभाग की है। एक साल में इसे बनाने का लक्ष्य है। अधिकारियों के मुताबिक, अगले महीने से 5 मंजिला भवन का निर्माण शुरू होगा। इसपर 21 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसमें कॉन्फ्रेंस हॉल, सुनवाई के लिए कोर्ट रूम सहित अन्य सभी जरूरी व्यवस्थाएं होंगी। सचिवालय के पास अंडरग्राउंड स्टेशन बनेगा, दो इंट्री और एग्जिट डोर बनेंगे पटना जंक्शन से रूकनपुरा तक अंडरग्राउंड मेट्रो की लंबाई 10.54 किमी है। इसमें पटना जंक्शन, विद्युत भवन, विकास भवन (सचिवालय), पटना जू, राजाबाजार, रूकनपुरा स्टेशन शामिल हैं। इसका निर्माण होगा। इन स्टेशनों पर यात्रियों को चढ़ने-उतरने की सुविधाएं मिलेंगी। पटना मेट्रो के मुताबिक, 4 स्टेशन सरकारी जमीन पर होंगे। इसमें से दो स्टेशन के कुछ हिस्से निजी जमीन में आ रहे हैं। इसके अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। इसमें राजा बाजार और रूकनपुरा स्टेशन शामिल हैं। राजा बाजार स्टेशन आशियाना-दीघा रोड के पूरब कृषि विभाग के (नापतौल भवन परिसर) में होगा।