पंजाब के मोगा जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां इज्जत के नाम पर एक भाई ने अपनी बहन को सरेआम गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। यह दर्दनाक घटना पिंड दोलेवाला स्थित एक गुरुद्वारे साहिब में हुई, जब युवती वहां लंगर हॉल में सेवा कर रही थी। बीती रात उसके शव को मॉर्चुरी में रखा गया था और आज उसका पोस्टमॉर्टम करवा दिया गया। जानकारी के मुताबिक, मृतका की पहचान 25 वर्षीय सिमरन कौर के रूप में हुई है, जो गुरुद्वारे के लंगर हॉल में परशादे बना रही थी। उसी दौरान उसका सगा भाई हरमन सिंह वहां पहुंचा और उसके सिर में दो गोलियां दाग दीं, जिससे सिमरन की मौके पर ही मौत हो गई। शुरुआती जांच में सामने आया है कि बीते 3 सालों से भाई अपनी बहन को मारने की फिराक में था। दरअसल, अपनी इज्जत के लिए उसने ये कदम उठाया। तीन साल पहले की थी लव मैरिज, परिवार था खिलाफ परिवार से मिली जानकारी के अनुसार, सिमरन ने 3 साल पहले अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ गांव के ही युवक इंदरजीत सिंह से लव मैरिज की थी। इस बात को लेकर भाई हरमन सिंह बेहद नाराज था और वह सिमरन से दूरी बना चुका था। पुलिस ने आरोपी भाई को किया गिरफ्तार वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मोगा के सरकारी अस्पताल भेजा। जहां उसका आज पोस्टमॉर्टम कर दिया गया। आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्तौल भी बरामद कर ली है। थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।