भाकपा माले ने घोषित किए चार उम्मीदवार:तरारी से मदन चंद्रवंशी, आरा से कयामुद्दीन अंसारी को मौका; 2 सिटिंग विधायक को भी मैदान में उतारा

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भाकपा (माले) ने भोजपुर जिले से तीन और बक्सर के एक सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने एक बार फिर पुराने जनाधार को मजबूत करने और जमीनी कार्यकर्ताओं को मौका देने की रणनीति अपनाई है। अगिआंव सुरक्षित सीट से शिव प्रकाश रंजन और डुमरांव से अजीत कुशवाहा को दोबारा मौका मिला है। तरारी विधानसभा सीट से मदन सिंह,अगिआंव (सुरक्षित) सीट से शिव प्रकाश रंजन, डुमरांव से विधायक अजीत कुशवाहा, आरा सीट से कमुद्दीन अंसारी को माले ने उम्मीदवार बनाया है। मदन सिंह कहार जाति से आते हैं। गरीब परिवार से आने की वजह से मैट्रिक की पढ़ाई तक पूरी नहीं की है। 1989 में माले से जुड़े। खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष हैं। इसके साथ ही राज्य और केंद्रीय कमिटी के मेंबर हैं। वहीं, कयामुद्दीन अंसारी की उम्र लगभग 50 साल की हो गई है। उन्होंने उर्दू से एम.ए किया है। कयामुद्दीन अंसारी अंसारी(जुलाहा) जाति यानी अति पिछड़ा से आते हैं। दो बार आरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ चुके है। इंसाफ मंच के राज्य सचिव के पद पर कार्यरत हैं। शादी के 15 साल हो चुके हैं। शिव प्रकाश पर भरोसा अगिआंव विधानसभा से शिव प्रकाश रंजन को पार्टी ने दोबारा मौका दिया है। 34 वर्षीय शिव प्रकाश उप चुनाव में अपने प्रतिद्वंदी जेडीयू प्रत्याशी प्रभुनाथ राम को 29857 वोट से हराकर माले के सीट को बरकरार रखा था। शिव प्रकाश इकोनॉमिक्स से स्नातक और L.LB किए हैं। खनेट गांव के रहने वाले सेना से रिटायर्ड सूबेदार मेजर सुरेश राम के पुत्र हैं। आइसा भोजपुर के जिला सचिव, बिहार राज्य के सचिव और इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य सचिव भी हैं। आजीवन कारावास की सजा के बाद मनोज मंजिल की सीट से चुनावी दंगल में आए थे। शाहबाद में बड़ी जनसभा माले के जिला नेतृत्व ने बताया कि इन सभी उम्मीदवारों ने लंबे समय से जनता के मुद्दों पर संघर्ष किया है। चाहे किसानों की लड़ाई हो, दलित-गरीबों पर हो रहे अत्याचार का विरोध या फिर युवाओं और मजदूरों के अधिकारों की आवाज। पार्टी को विश्वास है कि भोजपुर की जनता इस बार भी जनपक्षीय राजनीति को आगे बढ़ाएगी। आने वाले दिनों में भोजपुर सहित पूरे शाहाबाद क्षेत्र में बड़ी जनसभाएं आयोजित की जाएंगी, जिसमें माले के राष्ट्रीय नेताओं की भी भागीदारी होगी। माले ने कहा है कि यह चुनाव जनता बनाम पूंजी की राजनीति के बीच निर्णायक जंग होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *