भागलपुर जंक्शन परिसर में बुधवार को सिपाही भर्ती परीक्षा देकर लौट रहे परीक्षार्थियों ने एक मोबाइल चोर को पकड़ लिया। चोर मोबाइल छीनकर भागने की कोशिश कर रहा था। परीक्षार्थियों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा कि बड़ी संख्या में छात्र रेलवे स्टेशन पर दुमका जाने वाली ट्रेन पकड़ने पहुंचे थे। जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आई और छात्र चढ़ने लगे, तभी भीड़ का फायदा उठाकर एक युवक ने एक छात्र का मोबाइल छीन लिया और भागने लगा, लेकिन छात्रों ने शोर मचाते हुए उसे पकड़ लिया। स्टेशन पर मौजूद अन्य यात्रियों ने भी छात्रों का साथ देते हुए चोर को घेर लिया। उसकी पिटाई शुरू कर दी। रेल पुलिस चोर को ले गई साथ घटना की सूचना मिलते ही रेल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ से चोर को छुड़ाकर अपने साथ थाने ले गई। हालांकि तब तक आरोपी की जमकर पिटाई हो चुकी थी। इधर, स्टेशन पर लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से यात्री दहशत में हैं। लोगों ने रेलवे प्रशासन से स्टेशन परिसर में सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने की मांग की है।