बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सभी दल अपने उम्मीदवारों को सिंबल दे रहे हैं। इस बीच, भागलपुर जिले में टिकट वितरण को लेकर भाजपा के भीतर असंतोष और बगावत देखने को मिल रही है। खासकर भागलपुर और कहलगांव विधानसभा सीटों पर नेताओं में नाराजगी है। भागलपुर विधानसभा सीट पर रोहित पाण्डेय को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद भाजपा में बगावत शुरू हो गई है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के पुत्र अर्जित शाश्वत चौबे, प्रीति शेखर और प्रशांत विक्रम ने पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ने की बात कही है। एक अन्य भाजपा नेता एनआर रशीद ने भी नामांकन पत्र खरीद लिया है और चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। कहलगांव से जदयू नेता शुभानंद मुकेश को मिल सकता है टिकट वहीं, कहलगांव विधानसभा सीट पर वर्तमान भाजपा विधायक पवन यादव का टिकट कटने की चर्चा है। सूत्रों के अनुसार, इस सीट से जदयू नेता शुभानंद मुकेश को टिकट मिल सकता है। इससे नाराज होकर पवन यादव ने भी बगावत का रुख अपना लिया है। इन सीटों पर भाजपा के बागी नेताओं के कारण पार्टी उम्मीदवारों को चुनाव में नुकसान उठाना पड़ सकता है। फिलहाल, टिकट वितरण की प्रक्रिया जारी है और कई नेता अपनी किस्मत आजमाने के लिए पार्टी कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं।