भागलपुर में चाचा-भतीजे को हाइवा ने मारी टक्कर; मौत:मिक्सर मशीन पर बैठ कर मजदूरी करने जा रहे थे, पत्नी बोली- शाम में फल लाने की बात कही थी

भागलपुर सड़क हादसे में दो मजदूर चाचा-भतीजे की मौत हो गईं हैं। सीमेंट-बालू मिक्स करने वाली मिक्सर मशीन वाली गाड़ी में 5 लोग सवार थे। 3 लोग आगे बैठे हुए थे और दोनों चाचा-भतीजा पीछे बैठे थे। पीछे से हाइवा ने इन्हें टक्कर मारी। मौके पर ही इनकी मौत हो गई। मिक्सर मशीन वाली गाड़ी रोड किनारे पलट गई। गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। घटना के बाद हाइवा को पुलिस ने जब्त कर लिया हैं। मृतक की पहचान लोदीपुर थाना थाना क्षेत्र के नया टोला अगरपुर के निवासी 50 साल के लड़डू यादव और प्रदीप यादव (32) के रूप में हुई हैं। मृतक प्रदीप की पत्नी शेम्पू देवी ने बताया कि आज सावन की दूसरी सोमवारी थी। पति घर से कह कर निकले थे कि मजदूरी से जो पैसा कमाएंगे, उसी से व्रत के लिए फल लेकर आऊंगा। लेकिन, अब दुर्घटना के बाद सब कुछ बर्बाद हो गया है। मृतक प्रदीप का एक बेटा और दो बेटी हैं। इसी पर पूरा परिवार निर्भर था। परिवार वालों ने मुआवजा की मांग की हैं। मजदूरी के लिए जा रहे थे दोनों घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने गोराडीह सड़क रास्ते को करीब एक घंटे तक जाम कर हंगामा किया। मामला गोराडीह थाना क्षेत्र के पितना गांव के पास का है। दोनों मृतक गांव के रिश्ते में चाचा भतीजे थे और साथ में मजदूरी करने के लिए जा रहे थे। घटना के बाद गोराडीह थाना पुलिस पहुंचकर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई हैं। अन्य तीन मजदूर बचे परिजनों ने बताया की पास के गांव में जन मजदूरी का काम करने के लिए कुल पांच लोग मिक्सर मशीन वाली गाड़ी पर सवार होकर जा रहे थे। दोनों चाचा-भतीजा पीछे के हिस्से में थे, अचानक तेज रफ्तार से हाइवा ने पीछे से कुचल दिया, जिससे लड्डू यादव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। प्रदीप यादव की अस्पताल पहुंचते पहुंचते ही मौत हो गई। अन्य तीन मजदूर बाल-बाल बच गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *