भागलपुर में पशु तस्करी के खिलाफ पुलिस ने एक माह में दूसरी बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार देर रात एसपी सिटी शुभांक मिश्रा की निगरानी में लोदीपुर टोल प्लाजा के पास छापेमारी की गई। विशेष टीम ने मो. शाहजहां उर्फ साजन उर्फ गुड्डुआ पासर समेत 14 तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उनके पास से एक ऑल्टो कार और दो ट्रकों में भरकर ले जाए जा रहे करीब 100 मवेशी जब्त किए गए। गिरफ्तार आरोपियों में खिरीबान्ध के मो. हैदर, इंजमामुल हक उर्फ निकिया, मो. डब्लू सहित झारखंड व बंगाल के अन्य तस्कर भी शामिल हैं। गुड्डुआ केवल सातवीं पास है। लेकिन उसने फर्जी स्नातक डिग्री के सहारे SPCA, पटना में अवर निरीक्षक की नौकरी हासिल की थी। इसके जरिए वह पुलिस वर्दी में मवेशी व्यापारियों से खुलेआम अवैध वसूली करता था। जांच के बाद एसएसपी आनंद कुमार ने उसे संस्था से निकाल दिया था। गुड्डुआ ने तस्करी के लिए लोदीपुर बायपास पर चंपारण होटल को अड्डा बना रखा था। यहां तस्करी का रूट तय होता था। सूत्रों के अनुसार, महीने में 200 से अधिक तस्करी वाहन बायपास से गुजरते हैं। इनसे हजारों की उगाही होती है। मासिक कमाई 10-15 लाख रुपये तक बताई जा रही है। उसके पास कोलकाता में फ्लैट है। शाह मार्केट में दुकानें हैं। V2 मॉल के पास रेस्टोरेंट है। पत्नी और भाई के नाम पर वाहन और संपत्ति है। सभी लेन-देन पत्नी और ससुर के मोबाइल से होता था। आर्थिक अपराध इकाई को इसकी शिकायत भेजी गई है। पहले भी उस पर मारपीट व लूट के मामले दर्ज हैं। इसके बावजूद तस्कर खुलेआम सक्रिय थे। फिलहाल सभी आरोपियों को 70 घंटे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।