भागलपुर में ICICI बैंक के स्टेट हेड के घर चोरी:दिनदहाड़े 20 लाख रुपए का सामान चुरा ले गए चोर, मूसलाधार बारिश का फायदा उठाकर की चोरी

भागलपुर में चोरों ने मूसलाधार बारिश का फायदा उठाते हुए रविवार को दिनदहाड़े घर में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए बंद घर से चार लाख रुपए कैश समेत करीब 20 लाख रुपए की चोरी की है। चोर घर में रखे अलमारी का ताला तोड़कर कैश समेत सोने-चांदी की ज्वेलरी पर हाथ साफ किया है। मामले को लेकर पीड़ित के भाई ने सोमवार को अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत की है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है। घटना बायपास थाना क्षेत्र के सूर्यलोक कॉलोनी की है। पीड़ित गृह स्वामी की पहचान अनंत कुमार झा के रूप में हुई है। फिलहाल, वे पटना में पोस्टेड हैं। अनंत के भाई ऋषितोश ने बताया कि भाई के ससुराल मुंगेर के एक गांव में पारिवारिक धार्मिक कार्यक्रम था। इसी में शामिल होने के लिए पूरा परिवार रविवार दोपहर घर बंद करके गए थे। जब हमलोग रात करीब साढ़े आठ बजे लौटे तो देखा कि घर के मेन गेट का दरवाजा ताला टूटा है। घर के अंदर जाने पर देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा था। 10 घंटे में हो गई 20 लाख की चोरी हमें पता चला कि चोरी हुई है, फिर इसकी जानकारी पहले भाई को दी, इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। ऋषितोष ने बताया कि भाई के ससुराल जाने और आने में करीब 10 घंटे का वक्त लगा। इसी बीच चोरों ने 20 लाख रुपए का सामान पर हाथ साफ कर दिया। इंट्री गेट छोड़ चोरों ने 7 ताला तोड़ दिया घटना को दिया अंजाम ऋषितोश ने बताया कि चोरों ने घर के बाहर के दरवाजे पर लगे ताला को छोड़कर घर के अंदर लगे 7 तालों को तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बताया कि जब हमलोग वापस करीब साढ़े आठ बजे घर आए तो बाहर ग्रिल का ताला लगा हुआ था, जैसे हमलोग घर के अंदर प्रवेश किया तो देखा घर के सभी लॉकर और कमरे के ताला टूटे हुए थे। मूसलाधार बारिश होने का चोरों ने उठाया फायदा गृह स्वामी ऋषितोश ने बताया कि रविवार की दोपहर करीब 11 बजे हमलोग घर से छोटे भाई के ससुराल मधुश्रावनी पर्व में शामिल होने गए थे। दोपहर के बाद तीन चार बजे भागलपुर मे मूसलाधार बारिश हुई थी, जिसके कारण सड़क सन्नटा पड़ा हुआ था इसी का फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। ऋषितोष झा ने बताया कि मैं भी पटना में प्राइवेट टीचर हूं और अपने छोटे भाई की शादी दो माह पहले मुंगेर जिले में की है। मेरे छोटे भाई की पत्नी सारा जेवर चोर ले गए हैं। चोरी की गई ज्वेलरी में सोने की अंगूठी, चांदी की बिछिया, पायल, सोने का हार, सोने का मंगलसूत्र, सोने का लॉकेट शामिल है। इसके अलावा, मेरी पत्नी और एक अन्य भाई की पत्नी के ज्वेलरी की भी चोरी हुई है। मामले को लेकर विधि व्यवस्था डीएसपी नवनीत कुमार ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम ने घटनास्थल की जांच की है, जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *