भाजपा नेत्री जयइंद्र कौर सम्मानित, प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर पर उठाए सवाल

जालंधर| भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष जयइंद्र कौर ने मंगलवार को कहा कि राज्य में लॉ एंड ऑर्डर बुरी तरह फेल है। प्रदेश में बढ़ते अपराध, विशेषकर महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ हो रही घटनाओं पर आम आदमी पार्टी सरकार निष्क्रियता है। वहीं भाजपा नेता प्रदीप खुल्लर के ऑफिस में बैठक हुई। इस दौरान साल 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति तैयार की गई। जयइंद्र कौर ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने चुनाव के दौरान महिलाओं को एक हजार रुपए देने का जो झूठा वादा किया, उसे भाजपा कार्यकर्ता घर-घर बताएंगे। यहां प्रदेश सचिव जीत कौर संधू, महिला मोर्चा की जिला महामंत्री शालू के अलावा किरणदीप कौर, दीपाली बागड़िया, सुमन राणा, किरण भगत, सीमा रानी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *