भाजयुमो अध्यक्ष के कटाक्ष पर पंचकूला ग्रीवेंस मीटिंग में हंगामा:मंत्री से बोले-आपकी वजह से मिला लापता आदमी; एक साल से नहीं दिखे चंद्रमोहन

पंचकूला में ग्रीवेंस मीटिंग के दौरान समस्याओं के निराकरण से ज्यादा राजनीतिक कटाक्ष देखने को मिले। भाजयुमो अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने मंत्री विपुल गोयल से मुखातिब होते हुए विधायक चंद्रमोहन बिश्नोई के लिए कहा कि आपकी वजह से लापता आदमी आज यहां देखने को मिल गया, जो एक साल से लापता था। भाजयुमो अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा के इन शब्दों ने मीटिंग में खासा हंगामा करवा दिया। कांग्रेस नेताओं और खुद विधायक चंद्रमोहन ने इस पर कड़ा एतराज जताया। जिसके बाद मंत्री विपुल गोयल ने भी ऐसा बोलने वाले अध्यक्ष को डांटा और चंद्रमोहन से कहा कि ये तो बचपना कर गया, आप भी करेंगे क्या। तब जाकर कहीं ग्रीवेंस मीटिंग में मामला शांत हुआ। कांग्रेस पार्षद के कब्जे पर हंगामा भाजपा पदाधिकारियों ने कांग्रेस पार्षद सलीम दबकौली पर नगर निगम और दूसरे विभागों की करीब 6 मरला जमीन पर कब्जे करने की बात कही। यह मुद्दा भी मीटिंग में खूब गर्माया, कांग्रेस विधायक चंद्रमोहन बिश्नोई ने कहा कि तीन बार पैमाइश हो चुकी है। बिश्नोई कहा कि राजनीतिक दुर्भावना से ऐसी बातें करके आप लोग गलत परंपरा डाल रहे हैं। जिसके बाद मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि पैमाइश की रिपोर्ट कहां है। नगर निगम कमिश्नर आरके सिंह ने कहा कि रिपोर्ट अभी नहीं मिली है, अगली मीटिंग में प्रस्तुत कर दी जाएगी। फरियादी DSP बोले- कार्रवाई नहीं कर रही पुलिस रोहतक के सुनारिया में पोस्टेड हरियाणा पुलिस के DSP सुरेंद्र यादव खुद फरियादी बनकर मीटिंग में मंत्री के सामने पहुंचे। DSP ने बताया कि उसके साथ 3 लोगों ने मिलकर 47 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। पुलिस को पूरे सबूत दे चुका हूं, लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है। मंत्री ने पुलिस कमिश्नर से कहा कि महकमे का अफसर है, एफआईआर तो करवा दीजिए। पुलिस कमिश्नर ने एफआईआर दर्ज करवाने की हामी भरी। मीटिंग में उठा श्मशान-कब्रिस्तान का मुद्दा बैठक में खटौली और जसवंतगढ़ गांव में बनाए गए कब्रिस्तान का मुद्दा उठाया। ग्रामीणों ने कहा कि पहले से ही गांव में कब्रिस्तान है, जिसके बाद फिर से एक और कब्रिस्तान श्मशान के पास दिया गया। मंत्री ने अधिकारियों से पूछा तो ग्रीवेंस कमेटी के सदस्या ने जवाब दिया कि वे मौका देखकर आए हैं, जहां पर करीब 4 साल से कब्रिस्तान चल रहा है। ऐसे में अब कब्रिस्तान काे वहां से हटवाना गलत होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *