भारत-पाकिस्तान मैच पर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह बोले:शुभमन-अभिषेक की परफॉर्मेंस पंजाब के लिए गर्व की बात, इससे युवाओं का मनोबल बढ़ेगा

2025 एशिया कप फाइनल में भारत की पाकिस्तान पर शानदार जीत के बाद पूर्व क्रिकेटर और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा- यह एक बेहतरीन क्रिकेट मैच था और यह अच्छी बात है कि भारत ने जीत हासिल की। उस दिन हर कोई गर्व महसूस कर रहा था। ये बयान उन्होंने मंगलवार रात जालंधर में एक निजी कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में दिया। हरभजन सिंह ने इस अवसर पर पंजाबी खिलाड़ियों शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की सफलता पर भी अपनी खुशी जताई। उन्होंने कहा- हमें दोनों पंजाबी खिलाड़ी शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा पर गर्व है। शुभमन ने एक अच्छे कप्तान के रूप में अपनी छवि बनाई है और मैं उम्मीद करता हूं कि इंग्लैंड में जिस तरह से उन्होंने शुरुआत की थी, वे उसी तरह आगे भी करेंगे। हरभजन बोले- पाकिस्तान से हुए मैच में जीत से युवाओं का मनोबल बढ़ा हम चाहते हैं कि वे टेस्ट क्रिकेट में मिली सफलता को वनडे मैचों में भी दोहराएं। पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने यह भी बताया कि शुभमन गिल के नेतृत्व में टीम की मजबूती और नए खिलाड़ियों का योगदान भारतीय क्रिकेट के लिए सकारात्मक संकेत हैं। उन्होंने कहा कि इस जीत से टीम के मनोबल में काफी बढ़ोतरी हुई है और युवा खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिली है। इस प्रकार, भारत की जीत न केवल देशवासियों के लिए गर्व का मौका रही बल्कि पंजाब के क्रिकेट खिलाड़ियों की उपलब्धियों को भी राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *