भारत-पाक युद्ध में शामिल रहे रिटायर्ड नेवी अफसर लापता:हिमाचल से दिल्ली लौटना था, चंडीगढ़ में दिखे, आखिरी लोकेशन पंजाब में; परिवार हरियाणा पहुंचा

हरियाणा में दिल्ली के रहने वाले 85 वर्षीय रिटायर्ड नेवी ऑफिसर नवीन चंद्र उपाध्याय 40 दिन पहले लापता हो गए। वे हिमाचल के पालमपुर से दिल्ली लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में कहीं लापता हो गए। अब उनकी रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल बेटी और परिवार के लोग पंजाब-हरियाणा के शहरों में जगह जगह उन्हें तलाश रहे हैं। मामला हरियाणा डीजीपी तक पहुंच गया है, जिसके बाद इस केस को स्टेट क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है। लापता हुए नवीन चंद्र उपाध्याय भारतीय नौसेना से रिटायर्ड हैं। वे 1971 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध का हिस्सा भी रहे हैं। उनकी बेटी मोनिका शर्मा भी सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल रह चुकी है। वे 22 साल तक सेना में रहीं। मोनिका बताती हैं कि 11 जून को पिता पालमपुर से दिल्ली के लिए निकले थे, जिसके बारे में परिवार को सूचना भी दी थी। इसके बाद से ही उनसे कोई संपर्क नहीं हुआ। 4 प्वॉइंट्स में जानें कैसे लापता हुए पूर्व नेवी ऑफिसर बेटियां करनाल पहुंचीं, यहां भी ढूंढा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला
40 दिनों से लापता अपने पिता की तलाश में उनकी दोनों बेटियां और परिवार करनाल पहुंचा, जहां कई इलाकों में उनके बारे में पूछताछ और तलाश की। मगर, उन्हें कोई जानकारी नहीं मिल पाई। मोनिका शर्मा ने बताया कि उनके पिता 1971 वॉर के वेटरन हैं। परिवार ने चंडीगढ़ से लेकर करनाल तक ढूंढने की कोशिश की, लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी। हरियाणा डीजीपी से मिलने के बाद केस स्टेट क्राइम ब्रांच को सौंपा
परिवार ने चंडीगढ़, पंजाब के जीरकपुर और हरियाणा के अंबाला व करनाल के पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की और मदद मांगी। शुरुआत में स्थानीय एसएचओ, डीएसपी और एसपी स्तर पर जांच हुई, लेकिन जब कोई हल नहीं निकला तो डीजीपी हरियाणा से संपर्क किया गया। इसके बाद केस को हरियाणा स्टेट क्राइम ब्रांच के हवाले किया गया है, जो अब मामले की गहराई से जांच कर रही है। हर वृद्धाश्रम में भेजी फोटो, आमजन से की अपील
क्राइम ब्रांच के जांच अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि नवीन चंद्र को अंतिम बार जीरकपुर के सिंहपुरा बस स्टैंड पर देखा गया था। उनके पास न तो कोई आईडी थी, न मोबाइल और न ही पैसे। इस कारण उनकी पहचान कर पाना और तलाश करना चुनौतीपूर्ण बन गया है। हालांकि सभी संभावित इलाकों के वृद्धाश्रमों में उनकी फोटो भेजी जा चुकी है और पुलिस टीमें लगातार सर्च कर रही हैं। अगर कहीं दिखे तो नजदीकी पुलिस स्टेशन में दें जानकारी
पुलिस विभाग और परिवार की ओर से आमजन से अपील की गई है कि यदि कोई बुजुर्ग व्यक्ति भटके हुए हालत में दिखाई दे, जो अपना नाम भी ठीक से नहीं बता पा रहा हो, तो तत्काल नजदीकी पुलिस थाने में संपर्क करें या पुलिस हेल्पलाइन नंबर-112 पर जानकारी दें। नवीन चंद्र की फोटो भी सोशल मीडिया और थानों के माध्यम से फैलाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *