भारत विरोधी नासिर संग मंच साझा करेंगे सिंगर गुलाब सिद्धू:पंजाबी NRI बेल्जियम में करवा रहे इवेंट, हरियाणा-पंजाब के यूट्यूबरों को फंसा चुका ढिल्लों

हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और पंजाब के रोपड़ के जसबीर सिंह को पाकिस्तानी अधिकारियों से मिलवाने वाला नासिर ढिल्लों भारतीय कार्यक्रम का हिस्सा बन रहा है। ये कार्यक्रम बेल्जियम में 16 अगस्त को होगा। इसमें पंजाबी गायक गुलाब सिद्धू भी हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में नासिर ढिल्लों को बतौर चीफ गेस्ट बुलाया गया है। “पंजाब साझा मेला” नाम के इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने की खुद नासिर ने पोस्ट कर जानकारी दी है। नासिर ढिल्लों पर ISI का एजेंट होने के आरोप हैं।
बेल्जियम के सिन्त-त्रुइडेन एयरपोर्ट पर हो रहे इस मेले में भारत और पाकिस्तान के कलाकारों को साझे मंच पर लाने की कोशिश की जा रही है। ऑपरेशन सिंदूर के समय पाकिस्तान और भारत के पंजाब के कलाकारों में तू-तू, मैं-मैं हो गई थी। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के पंजाबी कलाकारों ने पाकिस्तानी कलाकारों को अपने यहां काम देने से मना कर दिया था। इस प्रोग्राम को पंजाबी सेवा सोसाइटी और एक सांस्कृतिक संस्था मिलकर करवा रहे हैं। इसका मकसद चढ़ते और लहंदे पंजाब, यानी भारत और पाकिस्तान के पंजाब को साझा मंच देना बताया गया है। नासिर ढिल्लों ने इंस्टा पर लिखा- मुझे आया स्पेशल न्योता
नासिर ढिल्लों ने इंस्टा पर पोस्ट कर लिखा है कि ” मुझे स्पेशल गेस्ट के तौर पर बुलाया आया है”। वह इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बेल्जियम जा रहा है। उल्लेखनीय है कि भारत की खुफिया एजेंसियां ढिल्लों को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का एजेंट मानती रही हैं और उस पर भारत विरोधी नैरेटिव सेट करे के भी आरोप हैं। हालांकि ज्योति मल्होता और जान महल की गिरफ्तारी के बाद ढिल्लों ने सफाई दी थी कि वो ज्योति मल्होत्रा को न तो जानता है और न कभी उससे मिला है। जसबीर सिंह उर्फ जान महल भी बेकसूर है। गुलाब सिद्धू के नासिर के साथ स्टेज करेगा सांझी
कार्यक्रम में पंजाबी गायक गुलाब सिद्धू भी हिस्सा ले रहे हैं, जो पहले भी कई बार विवादों में रह चुके हैं। गुलाब सिद्धू एक पंजाबी गायक और गीतकार हैं, जिनका जन्म पंजाब के मुक्तसर जिले के गांव रोड़ी में हुआ। वह किसान परिवार से संबंध रखते हैं। किसान आंदोलन में भी सक्रिय रहे और विद्रोही गीत गाए। हाल ही में भारत-पाक कलाकारों को लेकर हुए विवाद कॉमेडियन बीनू ढिल्लों कर चुके हैं पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कॉमेडियन इफ्तिखार ठाकुर का भी पंजाब के कलाकार विरोध कर चुके हैं। पंजाब के एक्टर और कॉमेडियन बीनू ढिल्लों ने ऐलान कर चुके हैं कि वह भविष्य में पाकिस्तानी कालाकारों के साथ काम नहीं करेंगे। बीनू ढिल्लों ने यह भी कहा था कि इफ्तिखार ठाकुर को अब पंजाब भी नहीं आने दिया जाएगा। जो हमारे देश का विरोधी है, उसे यहां कलाकारी दिखाने का मौका भी नहीं मिलना चाहिए। पंजाबी फिल्म स्टार बीनू ढिल्लों की कहीं 3 अहम बातें.. जिंदगी में कभी ऐसे कलाकारों के साथ काम नहीं करूंगा पहलगाम अटैक के बाद बीनू ढिल्लों ने कहा था कि जो पाकिस्तानी कलाकार हमारे देश के खिलाफ बोले, उसके साथ हम कभी काम नहीं करेंगे। खासकर मैं तो सारी जिंदगी ऐसे कलाकारों के साथ काम नहीं करूंगा। जो देश का विरोधी, वह हमारा भी विरोधी बीनू ढिल्लों ने आगे कहा- पाकिस्तानी कलाकारों के साथ जो प्रोजेक्ट पाइपलाइन में चल रहे हैं, वह भी सिनेमाघरों में नहीं आएंगे और ना ही इन कलाकारों को पंजाब में आने दिया जाएगा। जो हमारे देश का विरोधी है, वो हमारा भी विरोधी होगा। मुझे नहीं लगता कि ऐसे लोगों को हमारे देश में काम करने और अदाकारी दिखाने का मौका मिलना चाहिए। समझदार कलाकार इनके साथ काम नहीं करेंगे बीनू ने ये भी कहा था कि ये मेरी गारंटी है कि मैं ऐसे शख्स के साथ काम नहीं करूंगा। जो बाकी कलाकार भी समझदार होंगे, वह भी ऐसा नहीं करेंगे। पंजाबी फिल्मों के प्रोड्यूसर्स से भी पाकिस्तानी कलाकारों को अपनी फिल्मों में न लेने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *