भास्कर अपडेट्स:ओडिशा के बेहरामपुर में भाजपा नेता पिताबास पांडा को गोली मारी, हत्या के विरोध में वकील आज हड़ताल पर

ओडिशा के गंजम जिले के बरहामपुर में बदमाशों ने भाजपा नेता पीताबाश पांडा की गोली मारकर हत्या कर दी।पुलिस के मुताबिक भाजपा नेता को सोमवार रात करीब 10 बजे गोली मारी गई। एसपी सरवाना विवेक एम ने बताया कि मामले की जांच के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। एडवोकेट रहे पीताबाश पांडा का पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार सुबह अंतिम संस्कार कर दिया गया। इधर, स्टेट बार काउंसिल ने बुधवार को राज्य भर में हड़ताल का ऐलान किया है। आज की अन्य बड़ी खबरें… ओलंपिक मेडल विजेता पहलवान अमन सहरावत एक साल के निलंबित पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता अमन सहरावत को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) ने सीनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में निर्धारित वजन तक पहुंचने में विफल रहने के कारण कुश्ती से जुड़ी सभी गतिविधियों से एक साल के लिए निलंबित कर दिया है। 22 साल के अमन पदक दावेदारों में से एक थे, जिन्हें पुरुषों की 57kg फ्रीस्टाइल कैटेगरी में फाइट करनी थी, लेकिन वजन 1.7kg ज्यादा होने के कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। यह टूर्नामेंट 13 सितंबर से 21 सितंबर तक क्रोएशिया में हुआ था। भारत की ओर से केवल एक ही खिलाड़ी, अंतिम पंघाल ने महिलाओं की 53 किलोग्राम कैटेगरी में कांस्य पदक जीता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *