भास्कर बिहार इलेक्शन चैटबॉट:किसकी जीत के चांस ज्यादा, किसके बयान पर बवाल; जानिए हर सवाल का सीधा, सटीक और साफ जवाब

बिहार चुनाव की चर्चा हर जगह है। चाय की गुमटी हो या गांव की चौपाल, शहर का होटल हो या कोई मॉल; हर जगह सवाल एक जैसे हैं,‘इस बार किसके जीतने के चांस ज्यादा हैं?’, ‘किस सीट पर किसका दबदबा है?’, ‘कौन नेता कहां से खड़ा हुआ है?’, ‘किसके बयान पर बवाल मचा है’, और ‘मैं वोट दे सकूंगा या नहीं?’ पहले ये सब जानने के लिए अखबारों के पन्ने पलटने पड़ते थे, टीवी की बहस सुननी पड़ती थी या इंटरनेट पर लंबी खोज करनी पड़ती थी। अब ये सब झंझट खत्म। दैनिक भास्कर लेकर आया है भास्कर Ai यानी बिहार इलेक्शन चैटबॉट। आपका ऐसा मशीनी दोस्त जो आपके हर सवाल का सीधा, सटीक और साफ जवाब देगा। वह भी बिना कहीं गए। यह आपके साथ रहेगा, हमेशा आपके हाथ में रहेगा। चैटबॉट चुटकियों में देगा आपके सवालों के जवाब मान लीजिए, आप अपनी विधानसभा की सीट के बारे में जानना चाहते हैं- पिछला चुनाव किसने जीता था, जीत का मार्जिन कितना था, टर्नआउट कैसा रहा। बस चैटबॉट से पूछिए और सेकंडों में जवाब आपके सामने। अगर आप जानना चाहें कि किसी नेता की शिक्षा क्या है, उनके खिलाफ केस हैं या नहीं, उनकी संपत्ति कितनी है—आपका चैटबॉट चुटकियों में ये सारा डिटेल निकालकर आपके सामने रख देगा। बात जाति के वोट की हो या चुनावी रेवड़ियां बांटने की, महिलाओं के वोट स्विंग को समझना हो या अगड़ा–पिछड़ा वोट साध रही पार्टियों की थाह लेनी हो, यह चैटबॉट आपके हर सवाल का जवाब देगा। सबसे बड़ी बात- पुराने फैक्ट्स ही नहीं, लेटेस्ट अपडेट्स भी मिलेंगे ये सिर्फ पुरानी बातें ही नहीं बताएगा। नामांकन से लेकर रैलियों तक, स्टार प्रचारकों के शेड्यूल से लेकर वोटर टर्नआउट और रिजल्ट डे की लीड/ट्रेल तक—हर अपडेट आपको लाइव मिलता रहेगा। यानी अब चुनाव समझना मुश्किल नहीं रहेगा। और हां, यह सब बिना किसी बहसबाजी या हेडलाइन के शोर के। यहां आपको मिलेगा सिर्फ साफ, सीधा और भरोसेमंद जवाब। बस याद रखिए- भास्कर बिहार इलेक्शन चैटबॉट, यानी आपका चुनावी दोस्त। जब चाहो, जो चाहो पूछो, और हर बार मिलेगा सीधा जवाब।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *