भिवानी टीचर मनीषा डेथ मिस्ट्री:CBI ने परिवार और पुलिस से की पूछताछ; हत्या के लिहाज से कर रही जांच

भिवानी जिले के गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी शिक्षिका मनीषा मौत मामले में दिल्ली से लौटी CBI की टीम मनीषा के घर पर पहुंची। जहां काफी समय तक परिवार से सवाल-जवाब किए। इसके बाद मनीषा मौत मामले को लेकर स्थानीय पुलिस से भी पूछताछ की। हालांकि मनीषा मौत मामले की अभी भी गुत्थी नहीं सुलझी है। सभी की निगाहें CBI जांच पर हैं। चाहे परिवार हो या अन्य सब लोग उम्मीद लगा रहे हैं कि CBI इस मामले का पटाक्षेप करेगी। मनीषा के पिता संजय ने कहा कि CBI की टीम सोमवार को उनके घर पर आई थी। इस दौरान उसके पिता रामकिशन (मनीषा के दादा) और रामकिशन के भाई से पूछताछ की थी। इस दौरान मनीषा के बारे में पूछा। साथ ही घटना को लेकर सवाल किए थे। जब CBI घर पहुंची तो वे बाहर थे। CBI की टीम पूछताछ करके चली गई। सीबीआई मान रही हत्या
संजय ने बताया कि CBI अभी खुलकर तो कुछ नहीं बता रही। हालांकि इतना जरूर है कि CBI इसे हत्या मान रही है। उसी के आधार पर जांच कर रही है। वहीं घटनास्थल से दिल्ली से पहुंची एफएसएल टीम द्वारा लिए गए साक्ष्यों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। वहीं बिसरा रिपोर्ट भी अभी तक CBI को नहीं मिली, न ही CBI ने रिपोर्ट की जानकारी उन्हें दी है। दिल्ली से 6 को 5 सदस्य टीम पहुंची भिवानी
इधर, CBI की टीम 6 अक्टूबर को दोबारा दिल्ली से भिवानी पहुंची थी। 5 सदस्यों की टीम जांच के लिए पहुंची है। हालांकि पहले के मुकाबले टीम में सदस्य कम ही रहे। इसके बाद CBI की 4 सदस्यों वाली टीम सोमवार को गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी मनीषा के घर पहुंची। जहां पर परिवार से पूछताछ की। इसके बाद CBI की टीम भिवानी के रेस्ट हाउस में ठहरी हुई है। जहां अपने रिकार्ड को खंगाल रही है। साथ ही पुलिस से भी पूछताछ कर ही है। भिवानी पहुंचने के बाद CBI की टीम मनीषा मामले से जुड़े स्थानीय पुलिस के कर्मचारियों से पूछताछ भी की। हालांकि CBI टीम अपने स्तर पर मनीषा मौत मामले की जांच कर रही है, जो जानकारी चाहिए, उसके लिहाज से पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *