भिवानी मनीषा डेथ मिस्ट्री, गांव पहुंची CBI:घर पर 2 घंटे तक की छानबीन; 42 दिन बाद भी नहीं सुलझा मामला

भिवानी में टीचर मनीषा मौत केस की जांच करने CBI की टीम मंगलवार को उनके गांव ढाणी लक्ष्मण पहुंची। जहां CBI की टीम ने मनीषा के घर पर जाकर पूछताछ की। इस दौरान टीम मनीषा के घर पर करीब 2 घंटे तक रुकी और अपने स्तर पर छानबीन की। CBI ने 3 सितंबर को भिवानी पहुंचकर मनीषा मौत मामले की छानबीन शुरू कर दी थी। लेकिन करीब 42 दिन की छानबीन के बाद CBI भी इस मामले को स्पष्ट नहीं कर पाई कि यह हत्या है या आत्महत्या। फिलहाल CBI की जांच जारी है। मनीषा मौत से जुड़े लोगों से हुई पूछताछ बता दें कि टीचर मनीषा की मौत मामले की जांच के लिए सीबीआई की टीम पहली बार 3 सितंबर को भिवानी पहुंची थी। इसके बाद करीब 23 दिनों तक सीबीआई की टीम भिवानी के रेस्ट हाउस में रही। इस दौरान सीबीआई की टीम ने मनीषा के पिता, मनीषा के प्ले स्कूल संचालक, नर्सिंग कॉलेज संचालक, दवा विक्रेता, चश्मदीद व खेत मालिक आदि से पूछताछ की। वहीं घटनास्थल पर जाकर जांच की और दिल्ली से पहुंची एसएफएल टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। वहीं 25 सितंबर को सीबीआई की टीम वापस दिल्ली चली गई। इसके बाद करीब 11 दिनों तक सीबीआई की टीम दिल्ली में रही। वहीं 6 अक्टूबर को सीबीआई की टीम फिर से भिवानी पहुंची। भिवानी पहुंचने के बाद सीबीआई की टीम मनीषा के घर पहुंची। जहां परिवार वालों से पूछताछ की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *