भिवानी में चरखी दादरी के युवक का मर्डर:किन्नर के घर मिला श‌व; गर्दन पर रस्सी के निशान, किन्नरों की गाड़ी चलाता था

भिवानी जिले में चरखी दादरी के युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक युवक किन्नरों की गाड़ी चलाता था। वह किन्नर के घर में मृत अवस्था में मिला। जिसके गले पर रस्सी के निशान थे। परिवार वालों ने आरोप लगाया कि युवक की हत्या की गई है। साथ ही सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई। जुई कला थाना पुलिस ने दो नामजद सहित अन्य लोगों के खिलाफ हत्या और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान गांव हडौदी निवासी करीब 24 वर्षीय सचिन के रूप में हुई है। रात में मां से हुई थी बात मृतक सचिन का पिता सुरेंद्र भवन निर्माण कार्य के ठेकेदार है। उन्होंने बताया कि सचिन पिछले 4-5 माह से गांव लहलाना में किन्नरों की गाड़ी चलाने का काम करता था। वे लहलाना में ही मकान में रहते थे। मंगलवार रात को सचिन की अपनी मां से बातचीत हुई थी, जो ठीक था। बुधवार को मकान में ही वह मृत मिला। सूचना मिलने पर स्वजन मौके पर पहुंचे। सचिन के पिता सुरेंद्र ने दो किन्नरों और अन्य पर हत्या के आरोप लगाए है। 2 नामजद के खिलाफ केस दर्ज
जुई कलां पुलिस थाने के जांच अधिकारी उदयभान ने बताया कि इस संबंध में सचिन के पिता सुरेंद्र की शिकायत पर दो नामजद सहित अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है, जिसमें दो किन्नर शामिल है। वारदात की हर एंगल से जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार करके मामले का खुलासा किया जाएगा। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *