भिवानी में मर्डर की VIDEO:सीसीटीवी में कैद वारदात, एक थप्पड़, दूसरा मुक्का और अचेत होकर गिरा व्यक्ति, अस्पताल में मृत घोषित

भिवानी के बिचला बाजार में व्यक्ति की हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें आरोपी व मृतक की हाथापाई दिखाई दे रही है। वहीं चोट लगने के कारण मृतक जमीन पर गिर जाता है। जिसे आसपास के लोग संभालते हैं। वहीं उपचार के लिए अस्पताल में लाया गया तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान भिवानी के बिचला बाजार निवासी करीब 45 वर्षीय अनिल के रूप में हुई है। यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार अनिल आता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसमें आते ही अनिल आरोपी को एक थप्पड़ जड़ देता है और उसे गुस्से में कुछ बोलता है। वहीं इसके बाद आरोपी भी गुस्से में आ जाता है और अनिल को थप्पड़ मार देता है। वहीं इसके बाद एक मुक्का मारता है। मुक्का लगते ही अनिल जमीन पर गिर जाता है। इसके बाद आसपास के लोग अनिल को संभालते हैं, लेकिन वह अचेत होकर गिरा रहता है। लोग उसे उठाने का प्रयास करते हैं। पिता के साथ रहता था मृतक
मृतक अनिल अविवाहित था और अपने पिता के साथ घर पर रहता था। अनिल के भाई व मां की पहले ही मौत हो चुकी है। अनिल फिलहाल मेहनत मजदूरी करता था। जिसका पहले भी आरोपी के साथ झगड़ा हुआ बताया जा रहा है। मृतक के भतीजे कपिल ने बताया कि एक महीने पहले भी आरोपी व अनिल के बीच झगड़ा हुआ था। इधर, मामले की सूचना मिलते ही डीएसपी हेडक्वार्टर महेश कुमार व सिटी थाना एसएचओ सत्यनाराण सहित अन्य पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। घर छोड़कर भागा आरोप
परिजनों के अनुसार, झगड़े के दौरान चोट लगने के कारण अनिल मौके पर ही अचेत होकर गिर गया था। इसके बाद आरोपी अनिल को उठाकर उसके घर ले गया और घर पर छोड़कर फरार हो गया। अनिल के पिता को अच्छे से दिखाई नहीं देता। इसलिए परिवार वालों ने अनिल को देखा तो उसे उपचार के लिए चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने अनिल को मृत घोषित कर दिया। वहीं मामले की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस जिला अस्पताल में पहुंची और जांच में जुट गई। मृतक के भतीजे कपिल ने बताया कि, करीब एक महीने पहले अनिल और आरोपी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसके बाद शुक्रवार को अनिल किसी काम से बाजार में गया था, जहां पर अनिल और आरोपी में फिर से कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद आरोपी ने अनिल को थप्पड़-मुक्का मारा। जांच में जुटी पुलिस
सिटी थाना प्रभारी सत्यनारायण ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अचेत अवस्था में रामदास कॉलोनी मैन मार्केट की तरफ पड़ा हुआ है। इसके बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। उसको उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में लेकर गए, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूछताछ में पता चला कि इसका नाम अनिल कुमार है, जो रामदास कॉलोनी का रहने वाला है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *