भिवानी में 11 साल के बच्चे को कार ने कुचला:मौत, बकरी चरा कर घर लौट रहा था, ड्राइवर फरार

भिवानी जिले के लोहारू उपमंडल के गांव झांझड़ा टोड़ा में रविवार शाम एक सड़क हादसे में 11 साल के आशीष की मौत हो गई। आशीष बकरियां चराकर घर लौट रहा था, तभी यह घटना हुई। जानकारी के अनुसार, एक कार चालक पास की दुकान पर अपनी गाड़ी का पंचर निकलवाने आया था। गाड़ी पीछे करते समय चालक ने आशीष को नहीं देखा और कार बच्चे के ऊपर चढ़ गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। लोहारू थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जरनैल सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बच्चे को उप नागरिक अस्पताल लोहारू पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मौके से चालक फरार हादसे के बाद चालक अपनी कार मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए और कार को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार चालक की तलाश में आसपास के क्षेत्रों में नाकेबंदी की गई है। समाचार लिखे जाने तक मृतक बच्चे का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था। अस्पताल परिसर में परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ जमा थी। ग्रामीणों के अनुसार मृतक आशीष अपने परिवार का इकलौता सहारा था। उसके पिता का देहांत तब हो गया था जब वह मात्र एक साल का था। आशीष अपनी मां और बहन के साथ रहता था और स्कूली पढ़ाई के साथ-साथ बकरियां चराकर परिवार का भरण-पोषण करता था। रविवार को भी वह रोज की तरह बकरियां चरा कर घर लौट रहा था, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक परिवार को उचित मुआवजा देने और फरार चालक को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। वहीं थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जरनैल सिंह ने मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और निष्पक्ष जांच व आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *