भोजपुर में गाड़ी मालिक की मौत, 3 घायल:तेज रफ्तार स्कॉर्पियो बीच सड़क पर पलटी, जमीन की रजिस्ट्री कराकर घर लौट रहे थे

भोजपुर में सड़क हादसे में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में गाड़ी ओनर की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी जमीन की रजिस्ट्री कराकर घर लौट रहे थे। घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के तेंदुनी मोड़ के पास की है। मृतक मुन्ना सिंह(35) गड़हनी के बगवां गांव के रहने वाले थे। चाचा पिंटू भारती ने बताया कि स्कॉर्पियो मुन्ना खुद चलाता था। गाड़ी चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। शनिवार को नहसी गांव के ललटू सिंह के साथ जमीन की रजिस्ट्री कराने गया था। साथ में पप्पू सिंह और अमन सिंह भी जगदीशपुर रजिस्ट्री ऑफिस गए हुए थे। वहां से लौटते समय तेंदुनी मोड़ के पास सामने से आ रही अज्ञात वाहन से चकमा खा गए। जिसके बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी की रफ्तार तेज होने के कारण स्कॉर्पियो बीच सड़क पर 50 मीटर तक घसीटती रही। मुन्ना के सिर में गंभीर चोट लगी थी। अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में मौत हो गई। घर में मचा कोहराम मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। मां सुशीला कुंवर, पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। परिजनों के बयान के आधार पर छानबीन की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *