भोजपुर में छिनतई का विरोध करने पर बदमाशों ने चलती ट्रेन से एक स्टूडेंट की नीचे फेंक दिया। सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। डायल-112 की टीम ने गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। घटना दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर कोईलवर अब्दुल बारी पुल के पास की है। घायल की पहचान सारण जिले के ठीका गांव निवासी प्रिंस कुमार(25) के तौर पर हुई है। प्रिंस ने बताया कि बीसीए पार्ट थर्ड में पढ़ता हूं। पढ़ाई के सिलसिले में दोस्त के पास आरा गया था। वहां से पैसेंजर ट्रेन पकड़कर चांदी कोसीहान गांव अपने मामा के घर जा रहा था। कोईलवर स्टेशन से पहले कुछ युवक चलती ट्रेन में चढ़ गए। गाड़ी की स्पीड उस समय कम थी। झपटा मारकर मोबाइल छीन लिया। विरोध करने पर मुझे धक्का दे दिया। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची। मुझे PHC में एडमिट कराया। जहां से डॉक्टरों ने सदर अस्पताल भेज दिया। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी घटना की जानकारी मिलने के बाद GFP थानेदार रंधीर कुमार सदर अस्पताल पहुंचे। पीड़िता से मामले की जानकारी थी। उन्होंने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है।