भोजपुर में युवक पर जानलेवा हमला मामले में 2 गिरफ्तार:पैसे के लेन-देन में मारी थी गोली; पिस्टल, कारतूस और बाइक बरामद, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

भोजपुर पुलिस ने युवक को गोली मारने के मामले में एक महिला समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान कुंजन टोला निवासी प्रदीप कुमार और अंगद यादव की पत्नी मंजू देवी के तौर पर हुई है। रुपए लेन-देन के विवाद में गोली मारी थी। एक देसी पिस्टल, कारतूस और बाइक बरामद हुआ है। मुख्य आरोपी अंगद उर्फ जदु यादव समेत दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। खेत जोतने के दौरान मारी गोली जानकारी के मुताबिक घायल संतोष कुमार सिंह ने गांव के ही अंगद को एक साल पहले 25 हजार रुपए कर्ज दिया था। जब पैसे की वापसी नहीं हुई, तो गांव में पंचायती हुई। जिसमें यह तय हुआ कि जब तक कर्ज चुकाया न जाए, तब तक नौ कट्ठा खेत संतोष सिंह जोतेंगे। 26 जुलाई को संतोष सिंह अपने सहयोगी प्रदीप के साथ खेत जोत रहे थे। तभी अंगद ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया। इस हमले में संतोष गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए परिजनों ने अस्पताल में एडमिट कराया। कांड में प्रदीप कुमार की भूमिका भी सामने आई है, जो हमले के वक्त मौके पर मौजूद था। आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज चांदी थाना प्रभारी ने बताया कि मुख्य आरोपी अंगद यादव के घर से हत्या के प्रयास में प्रयुक्त देसी हथियार बरामद किया गया है। चार लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *