भोजपुर में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत:बेटी के लिए लड़का देखने जा रहे थे, ट्रक ने कुचला; मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम

भोजपुर में बगवां रलवे क्रॉसिंग के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया। मौके पर मौत हो गई। ड्राइवर गाड़ी मौके से फरार हो गया। मृतक रामबाबू चौधरी(54) टाउन इलाके के रौजा मोहल्ला वार्ड नंबर-28 के रहने वाले थे। ताड़ी फड़ बेचने का काम करता था। घटना गड़हनी थाना क्षेत्र की है। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए। मुआवजे की मांग को लेकर रेलवे क्रॉसिंग के पास शव को बीच सड़क पर रख कर जाम कर दिया। इस दौरान दोनों लेन में के बीच रख जाम कर दिया। सड़क जाम होने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सड़क जाम की सूचना पाकर गड़हनी थानाध्यक्ष कमलजीत घटनास्थल पर पहुंचे। समझाने बुझाने के बाद बाद लोग अपनी मांग पर अड़े रहे। आरपीएफ इंस्पेक्टर को बुलाने की मांग करने लगे। इसके बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार पहुंचे और जाम को हटवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। ट्रक का चक्का चढ़ गया मृतक के बेटे सरोज कुमार ने बताया कि वह बाइक से मेरी बहन खुशबू कुमारी के लिए लड़का देखने पीरो की ओर जा रहे थे। उसी दौरान बगवां रेलवे क्रॉसिंग के पास अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह नीचे गिर पड़े। तभी ट्रक का पिछला चक्का उन पर चढ़ गया। जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घर में मचा कोहराम मृतक पांच-भाई बहन में तीसरे स्थान पर था। परिवार में पत्नी सीता देवी, तीन पुत्र सरोज कुमार, मनोज कुमार, अमित कुमार और एक पुत्री खुशबू कुमारी है। मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *