भास्कर न्यूज | महेंद्रगढ़ डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक पर गांव माजरा खुर्द निवासी सुरेंद्र यादव पंच द्वारा गांव के सरपंच के खिलाफ जारी आमरण अनशन शनिवार को तीसरे दिन में प्रवेश कर गया। गांव के अन्य लोगों ने भी अपना समर्थन देकर पंचायत में किए गए भ्रष्टाचार की जांच उच्च स्तरीय एजेंसी द्वारा कराए जाने की मांग की। आमरण अनशन पर बैठे सुरेंद्र सिंह यादव पंच ने कहा कि 3 दिन भी बीत जाने के बाद भी शासन और प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। एक तरफ सरकार एवं प्रशासन शिविर लगाकर जल्द ही लोगों की समस्याओं का समाधान करने का दिखावा कर रहे हैं, वहीं उनके द्वारा समाधान शिविर में भेजी गई शिकायत का कोई समाधान न होने के कारण उन्हें आमरण अनशन पर बैठना पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी सत्ताधारी पार्टी से जुड़े हैं जिनके दबाव में शासन व प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। आज के आमरण अनशन पर राधा, मुकेश, सुमन, अशोक कुमार, हरि सिंह, जगदीश महाराज, भूप सिंह ढाणी फोगाट, रमेश बवाना, बलजीत चितलांग, ब्रह्मानंद वाल्मीकि, राजाराम सुरजन वास, ईश्वर सुरजनवास, सुरेश, अशोक, धर्मवीर,वेद प्रकाश, महेंद्र सिंह लंबरदार, पवन कुमार, शशिकांत, संदीप, निशा, नरदेव, रणवीर सहित अन्य ग्रामीण एवं गैर सरकारी संस्थाओं ने आमरण अनशन पर शिरकत कर सुरेन्द्र पंच के गांव में भ्रष्टाचार की शिकायत पर उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की।