कैडेट मुस्कान ने हिमाचल हिमालय में स्थित 10,800 फीट ऊंचे जलौरी दर्रे को सफलतापूर्वक पार किया है। उन्होंने वल्लभ राजकीय महाविद्यालय, मंडी की एनसीसी वायुसेना विंग की ओर से 300 किलोमीटर लंबी साइक्लिंग रैली में भाग लेकर महाविद्यालय और प्रदेश का गौरव बढ़ाया। मुस्कान हिमाचल प्रदेश एयर स्क्वॉड्रन एनसीसी कुल्लू द्वारा आयोजित 33 सदस्यीय साइक्लिंग रैली दल का हिस्सा थीं। अनुशासित जीवन के प्रति जागरूकता फैलाना अभियान का हिस्सा एनसीसी वायुसेना विंग, वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी के फ्लाइट कमांडर और एनसीसी अधिकारी फ्लाइंग ऑफिसर डॉ. चमन लाल क्रांति सिंह ने अभियान के उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसका लक्ष्य ग्रामीण हिमालयी क्षेत्रों के युवाओं को भारतीय सशस्त्र बलों में करियर के लिए प्रेरित करना था। साथ ही, नशामुक्त जीवनशैली, शारीरिक फिटनेस और अनुशासित जीवन के प्रति जागरूकता फैलाना भी इस अभियान का हिस्सा था। साहस, अनुशासन और दृढ़ संकल्प का प्रतीक डॉ. चमन ने कैडेट मुस्कान की सहभागिता को उनके साहस, अनुशासन और दृढ़ संकल्प का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि यह वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी में दिए जा रहे एनसीसी प्रशिक्षण की उत्कृष्ट गुणवत्ता को भी दर्शाता है। यह साइक्लिंग अभियान एनसीसी ग्रुप मुख्यालय शिमला और उच्च शिक्षा विभाग (डीएचई) के संयुक्त देखरेख में आयोजित किया गया था। विंग कमांडर कुणाल शर्मा ने किया नेतृत्व रैली कुल्लू, बंजार, जलौरी टॉप, आनी, नारकंडा, ठियोग और शिमला से होकर गुजरी। अभियान के दौरान कैडेटों ने असाधारण धैर्य, साहस, शारीरिक क्षमता और उच्च अनुशासन का प्रदर्शन किया।इस 300 किलोमीटर साइक्लिंग अभियान का सफल नेतृत्व हिमाचल प्रदेश एयर स्क्वॉड्रन एनसीसी कुल्लू के कमांडिंग ऑफिसर विंग कमांडर कुणाल शर्मा ने किया। रैली दल ने 15 शैक्षणिक संस्थानों के लगभग 3,400 विद्यार्थियों को भारतीय सशस्त्र बलों में करियर के अवसरों की जानकारी दी। उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और नशे से दूर रहने का संदेश भी दिया गया।