मंडी में तेजी से डायरिया के मरीज बढ़ रहे हैं। जिले के रत्ती स्वास्थ्य खंड के झोला गांव में डायरिया का प्रकोप सबसे ज्यादा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में जाकर लोगों की जांच की। इस दौरान 32 लोग डायरिया से पीड़ित पाए गए। मरीजों में उल्टी और दस्त की शिकायत मिली है। विभाग ने सभी मरीजों को दवाइयां दी हैं। अधिकतर मरीजों का घर पर ही इलाज किया जा रहा है। एक गर्भवती महिला को जोनल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीएमओ मंडी डॉ दीपाली के अनुसार, सूचना मिलते ही दो टीमों का गठन किया गया। सभी मरीजों की स्थिति स्थिर है। विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से उबला हुआ पानी पीने की अपील की है। क्लोरिन की गोलियां और ओआरएस का उपयोग करने को कहा है। बावड़ियों का पानी सावधानी से इस्तेमाल करने की सलाह दी है। बुखार, उल्टी या दस्त होने पर तुरंत अस्पताल जाने को कहा है।