मंडी में बादल फटा, पुल और खेत बहे:सड़कें क्षतिग्रस्त; BJP अध्यक्ष बोले- केन्द्र ने राहत सामग्री और हेलिकॉप्टर भेजे

हिमाचल प्रदेश के मंडी में बादल फटने की घटना सामने आई है। रात के समय हुई इस घटना से नालों और छोटी जलधाराओं में अचानक जलभराव हो गया। जिले के उपमंडल पधर की सिल्हबुधाणी के कोरतंग गांव में बादल फटा है। बाढ़ की वजह से क्षेत्र में कई पुल और संपर्क सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं। स्थानीय लोगों की जमीन और खेत भी बह गए हैं। प्रशासन ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है और मौके पर टीम भेज दी है।राहत की बात यह है कि इस प्राकृतिक आपदा में किसी तरह की जनहानि या पशु हानि की कोई सूचना नहीं मिली है। घटना के बाद स्थानीय लोग सहमे हुए हैं। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले मंडी जिले के सराज, करसोग और धर्मपुर क्षेत्रों में भी बादल फटने की घटनाएं हो चुकी हैं। राहत सामग्री और हेलिकॉप्टर भेजने पर केन्द्र का आभार- राजीव बिंदल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने नेरचौक में हिमाचल की बाढ़ स्थिति पर कांग्रेस सरकार की कार्यप्रणाली की आलोचना की। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया, जिन्होंने जेपी नड्डा और जयराम ठाकुर के अनुरोध पर तत्काल राहत सामग्री और हेलिकॉप्टर भेजे। बिंदल ने बताया कि प्रदेश में 2592 किलोमीटर लंबाई के 25 नेशनल हाईवे का निर्माण एक लाख करोड़ के बजट से चल रहा है। भाजपा ने 48 घंटों में 2000 से अधिक राहत किट पहुंचाई हैं और अगले दिन 5000 और किट भेजी जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *