मंडी में बारिश के कारण पंडोह डैम के गेट खोले:ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ा; प्रशासन ने लोगों को दूर रहने की चेतावनी

मंडी जिले में लगातार हो रही बारिश से ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया है। लारजी डैम की फ्लशिंग के कारण बीबीएमबी प्रबंधन ने पंडोह डैम के सभी पांच गेट खोल दिए हैं। पंडोह डैम में 44 हजार क्यूसेक प्रति सेकेंड पानी आ रहा है और उतनी ही मात्रा में आगे छोड़ा जा रहा है। बीबीएमबी ने बग्गी सुरंग में पानी भेजना रोक दिया है। इससे डैहर में अगले 24 घंटे तक बिजली उत्पादन बंद रहेगा। लारजी डैम की फ्लशिंग 30 जून सुबह 6 बजे तक जारी रहेगी। नदी में सिल्ट का स्तर 4000 पीपीएम तक पहुंच गया है। जिले में पिछले 24 घंटों में जोगिंदर नगर में 135, सुंदर में 96, धर्मपुर में 84.2, पंडोह में 63 और मंडी में 60 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। भारी बारिश से जिले की अन्य नदियां और नाले भी उफान पर हैं। पंडोह में ज्यूणी खड्ड और गोहर से आने वाली खड्ड में अचानक पानी का बहाव बढ़ गया है। जिला प्रशासन और बीबीएमबी ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को ब्यास नदी से दूर रहने की चेतावनी दी है। पालतू जानवरों को भी नदी से दूर रखने को कहा गया है। नगर निगम मंडी लाउडस्पीकर से लोगों को सतर्क कर रहा है। भारी बारिश के कारण मंडी-धर्मपुर एनएच 003 पर लागधार के पास भूस्खलन से मार्ग 5 घंटे तक बंद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *