मंडी के उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि बादल फटने से प्रभावित सराज क्षेत्र के दुर्गम पियाला डेजी गांव तक बचाव दल पहुंच गया है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने डेजी सहित अन्य गांवों से 65 लोगों को सुरक्षित निकाला है। भारी बारिश और भूस्खलन से थुनाग सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के संपर्क मार्ग बाधित हो गए थे। स्थानीय प्रशासन ने एनडीआरएफ के साथ मिलकर विशेष बचाव अभियान चलाया। बचाव दल शुक्रवार सुबह सराज क्षेत्र के सबसे ज्यादा प्रभावित रूकचुई, भराड़ और पियाला डेजी पहुंचा। प्रभावित लोगों को प्राथमिक चिकित्सा सुविधा भी दी जा रही हैं। प्रभावित लोगों तक पहुंचने में कठिनाई थुनाग से यह गांव करीब 8-9 किलोमीटर दूर है। रास्ते क्षतिग्रस्त होने से प्रभावित लोगों तक पहुंचने में कठिनाई आ रही थी। उपायुक्त ने बताया कि विभागों, स्वयंसेवियों और स्थानीय लोगों के सहयोग से दुर्गम क्षेत्रों तक पहुंचा जा सका। जिले में156 संपर्क मार्ग बंद मंडी जिले में अभी भी 156 संपर्क मार्ग बंद हैं। इनमें धर्मपुर में 38, सराज में 41, मंडी में 6, थलौट में 40, गोहर में 5, करसोग में 18, पधर में 4, सरकाघाट में 3 और नेरचौक डिवीजन में 1 सड़क शामिल है। इसके अलावा 318 डीटीआर बाधित हैं। सुंदरनगर में 584 और धर्मपुर में 21 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं। इन सभी की बहाली का काम चल रहा है।