मंडी मेडिकल कॉलेज का समारोह बॉलीवुड थीम पर होगा आधारित:14 से 16 अक्तूबर तक होगा आयोजन, 6 कॉलेजों के छात्र होंगे शामिल

हिमाचल की मंडी के लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक की स्टूडेंट्स कल्चरल एसोसिएशन 14 से 16 अक्तूबर तक अपना 7वां वार्षिक समारोह ‘आइरिस’ आयोजित करेगी। इस बार यह समारोह बॉलीवुड थीम पर आधारित होगा। कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कपूर ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि इसमें प्रदेश के छह मेडिकल कॉलेजों के साथ एम्स बिलासपुर और अन्य राज्यों के मेडिकल कॉलेजों के छात्र भी भाग लेंगे। प्रत्येक कॉलेज से 30 से 40 छात्रों के आने का कार्यक्रम है। समारोह में खेलकूद गतिविधियों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे। डॉ. कपूर ने कहा कि मेडिकल प्रोफेशन और शिक्षा में तनाव का माहौल रहता है, ऐसे आयोजनों से इस तनाव को कम करने का प्रयास किया जाता है। प्रतिभागियों को 2 लाख रुपए तक के इनाम दिए जाएंगे प्रधानाचार्य डॉ. राजेश ने बताया कि इस आयोजन में भाग लेने वाले मेडिकल कॉलेजों द्वारा एक निर्धारित धनराशि आयोजन समिति को दी जाती है। इस बार एकत्रित होने वाली धनराशि को आपदा प्रभावितों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किया जाएगा। बावजूद इसके, बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को दो लाख रुपए तक के नकद इनाम भी दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के ‘तंबाकू मुक्त भारत’ अभियान के तहत एक मैराथन का आयोजन भी किया जाएगा। इस अवसर पर एमएएमसीओटी के अध्यक्ष डॉ. गुलेरिया, मीडिया सचिव डॉ. दुर्गेश ठाकुर, डॉ. प्रदीप कश्यप और डॉ. मीना भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *