मंत्री ओपी राजभर ने बिहार में 47 उम्मीदवार उतारे:दावा- लालू की पार्टी से 5 सीटों का ऑफर मिला; मंत्री दयाशंकर बोले- बात करेंगे

यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने BJP से बगावत कर दी है। उन्होंने बिहार में NDA से अलग होकर अकेले 153 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया। बुधवार को 47 सीटों पर उम्मीदवार भी उतार दिए। सुभासपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव और मंत्री के बेटे अरविंद राजभर ने पटना में प्रेसवार्ता की। उन्होंने दावा किया कि लालू प्रसाद यादव की पार्टी RJD ने उन्हें 5 सीटें ऑफर की थीं। लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। अरविंद ने बिहार में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ने का कारण बताया। कहा- पार्टी 19 साल से बिहार में अपने संगठन को बढ़ा रही है। कार्यक्रम, रैली और जनसभा कर अपना शक्ति प्रदर्शन करती रही है। हमारा प्रयास था कि हम यूपी में एनडीए के साथ हैं। संगठन को बढ़ा रहे हैं। वैसे ही हमारा प्रयास था कि अगर हमारा दमखम बिहार में भी है तो हम बिहार में भी बीजेपी और एनडीए को मजबूत करें, लेकिन स्थानीय संगठन ने जो निगेटिव रिपोर्ट सुभासपा की शक्ति के विपरीत जाकर दी, इसका हमने विरोध किया। हमें बिहार में एनडीए की तरफ से एक भी सीट नहीं दी गई है। अब पढ़िए अरविंद राजभर के 3 बड़े बयान… 1. गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष को बता दिया था इरादा
हमने 1 मई को गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से बात कर उन्हें अपना इरादा बता दिया था। 5 मई को सुभासपा की बैठक की और बीजेपी के बड़े नेताओं से बताया था कि अगर आगे एनडीए से हमारा गठबंधन हो जाता है तो हम साथ चुनाव लड़ेंगे, नहीं तो हम अकेले चुनाव लड़ेंगे। हमारी कोशिश थी कि बात हमारी बन जाए। हमने इंतजार किया। परसों भी पटना में था। 2. बीजेपी से रिस्पांस न आने पर कैंडिडेट का किया ऐलान
प्रत्याशी की घोषणा करनी थी, लेकिन हमने जानबूझकर नहीं किया, पर ये बता दिया था कि इतने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करूंगा। पहले अपनी तरफ से कोई गलती नहीं चाहता था, इसलिए हमने एनडीए के शीर्ष नेतृत्व का इंतजार किया, लेकिन जब कोई रिस्पांस नहीं मिला तो हमने तय किया कि सुभासपा बिहार में 153 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। 3. आरजेडी ने दिया था 5 सीट का ऑफर, हमने ठुकरा दिया
आरजेडी के लोगों ने भी संपर्क किया था कि आप 5 सीटें ले लीजिए और हमसे मिलकर चुनाव लड़िए, लेकिन हमने उनका ऑफर ठुकरा दिया। इसके अलावा जेएमए के अध्यक्ष और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन जी से भी कल बात हुई थी। तेज प्रताप जी से भी बात हुई है। जल्द उनसे अपडेट ले लेंगे। अब देखिए सुभासपा प्रत्याशियों की लिस्ट… परिवहन मंत्री बोले- ओमप्रकाश हमारे साथ, वो पुराने साथी, बात करेंगे
यूपी के बलिया में बुधवार को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मीडिया से बात की। यूपी के कैबिनेट मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को बिहार चुनाव में एनडीए की तरफ से सीट न दिए जाने से नाराजगी पर प्रतिक्रिया दी। मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा– राजभर सही कह रहे हैं कि बिहार चुनाव में पहले गठबंधन नहीं था। उन्होंने कोशिश की थी, लेकिन उन्हें सीटें नहीं मिलीं। इस संबंध में उनसे बातचीत की जाएगी। ओमप्रकाश राजभर एनडीए के साथ हैं। अलग नहीं हैं। बिहार में भी एनडीए के साथ रहेंगे, क्योंकि वह उनके पुराने साथी हैं। जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत किशोर पर पूछे गए सवाल पर मंत्री दयाशंकर ने कहा कि प्रशांत किशोर के पास कोई जनाधार नहीं है। उनकी पार्टी केवल वोट काटने के लिए चुनाव लड़ रही है। उन्हें दूसरे दलों से टिकट न मिलने वाले लोग मिल रहे हैं। —————————— ये खबर भी पढ़िए… योगी बोले-यमराज का टिकट चाहिए तो छेड़खानी करके देख लो:दंगाइयों के आगे झुकने वाले नहीं, रंग में भंग डाला तो जेल में ठूसेंगे ‘अगर बेटी की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया तो तय मानिए यमराज अगले चौराहे पर खड़े मिलेंगे। अगर किसी को यमराज का टिकट कटवाना है तो बेटी के साथ खिलवाड़ करके देख ले। यह सिर्फ यूपी सरकार ही कर सकती है। अगर कोई भी त्योहार में रंग में भंग डालने का प्रयास करेगा तो जेल की सलाखें उसका इंतजार कर रही होंगी, चाहे वह कोई भी हो, उसे अंदर डालने में देर नहीं लगेगी। उसे जेल में ठूंसने में देरी नहीं की जाएगी। अब दंगाइयों के आगे झुकने वाली सरकार नहीं है।’ ये बातें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान कहीं। पूरी खबर पढ़िए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *