मंत्री गंगवा बोले-BJP के संपर्क में हैं कई कांग्रेसी:रोहतक में CET गड़बड़ी पर कहा-धंधेबाजों की साइट बंद की, हुड्डा सरकार ने बैकवर्ड को किया था नजरअंदाज

रोहतक में मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि कांग्रेस के कई नेता बीजेपी में आने को तैयार हैं। हाल ही में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने भी बताया था कि कुछ कांग्रेस नेताओं ने खुद उनसे संपर्क किया है। इसके अलावा और भी कई नेता बीजेपी के संपर्क में हैं। कैनाल रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए गंगवा ने बताया कि महाराजा दक्ष प्रजापति की जयंती पर राज्य स्तर का कार्यक्रम होगा। उन्होंने कहा कि महापुरुष किसी एक पार्टी के नहीं होते, अगर दूसरी पार्टियों के लोग भी आना चाहें तो उनका भी स्वागत किया जाएगा। सीईटी में गड़बड़ी करने वालों की साइट की बंद
मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि सीईटी को लेकर विपक्ष का काम तो केवल विरोध करना है। जहां तक जाति प्रमाण पत्र या साइट नहीं चलने की बात है तो कुछ लोगों ने इसे धंधा बना लिया था। जिन सीएससी सेंटर वालों ने गड़बड़ी की थी, उनकी साइट को बंद किया गया था। कांग्रेस ने भर्ती में बैकवर्ड समाज को किया अनदेखा
मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि जब भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कांग्रेस सरकार थी तो बैकवर्ड समाज की अनदेखी की गई। कांग्रेस सरकार में जब भी कोई वैकेंसी निकलती थी बैकवर्ड समाज की केवल 10 प्रतिशत सीट ही भरते थे, बाकी को यह कहकर खाली छोड़ देते थे कि योग्य उम्मीदवार नहीं मिला। लेकिन सीएम नायब सैनी ने बैकवर्ड समाज के बैकलॉग को भरा है। सीएम सभी बनना चाहते है, लेकिन प्रजातंत्र में तय करती है जनता
मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि अभय चौटाला एक दिन का सीएम बनने की बात कर रहे है, सीएम तो सभी बनना चाहते है, लेकिन प्रजातंत्र में जनता तय करती है कि सीएम कौन बनेगा। जनता ने भाजपा को तीसरी बार मौका दिया और नायब सिंह सैनी को सीएम बनाया है। किसी के कहने से कुछ नहीं होता। तय समय में सड़कों को करवाया जाएगा ठीक
मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि सड़कों को ठीक करवाने के लिए समय तय किया गया है। टेंडर करवाए जा रहे हैं, जल्द सड़कों के गड्ढों को भरवाया जाएगा। आज प्रदेश का हर जिला नेशनल हाइवे से जुड़ा हुआ है। सड़कों का जाल बिछाया गया है। हर गांव की कनेक्टिवटी हाईवे से की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *