मंत्री बेदी बोले-संविधान जेब में रखने से कुछ नहीं होता:अंबेडकर को समझो; रोहतक में कहा- कांग्रेस ने हक छीनकर दिखावा किया

रोहतक में डीएससी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे हरियाणा सरकार के मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “जेब में संविधान की किताब रखने से कुछ नहीं होता। डॉ. अंबेडकर एक युग हैं, उन्हें पढ़ना एक बात है, लेकिन उनके विचारों को जीवन में अपनाना असली बात है।” बेदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने जिन लोगों ने संविधान की हत्या की, उन्हें ही रक्षक बनाकर पेश किया। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब को भारत रत्न देने से पहले अपने प्रधानमंत्री को यह सम्मान दिया, जो उनके असली इरादों को दर्शाता है। मंत्री ने कहा कि भाजपा ने डीएससी समाज को योग्यता के आधार पर सम्मान दिया है, न कि दिखावे के लिए। अंबेडकर का सच्चा अनुयायी वही है, जो उनके विचारों और सिद्धांतों का पालन करे। समाज तो नहीं बटा, कांग्रेस के पेट में दर्द जरूर हुआ
मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि कांग्रेस समाज को बांटने की बात कर रही है, लेकिन कांग्रेस ने ही समाज को बांटने का काम किया है। 1975 से पंजाब में आरक्षण है, 1994 से 2005 तक हरियाणा में आरक्षण रहा, तब तो समाज नहीं बटा। अब समाज तो बट नहीं रहा, कांग्रेस वालों के पेट में दर्द जरूर बढ़ गया है। डीएससी समाज ने बाबा साहेब के विरोधियों पर किया भरोसा
मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि आजादी से लेकर 2014 तक डीएससी समाज ने बाबा साहेब के विरोधियों पर भरोसा किया। कांग्रेस पर भरोसा करने का नतीजा रहा कि डीएससी समाज को उनका हक नहीं मिला। पिछले लोकसभा चुनाव में भी लोग कांग्रेस के चंगुल में फंस गए और भरोसा नहीं कि आगे भी नहीं फंसोगे। 60 प्रतिशत लोगों को बाबा साहेब का नाम भी नहीं बोलना आता
मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि आज भी 60 प्रतिशत लोगों को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का नाम भी सही से बोलना नहीं आता। बाबा साहेब की जीवनी कहने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वह तो किताबों में मिल जाएगी। लेकिन बाबा साहेब की बातों का अनुशरण कितने लोग कर रहे हैं, इस पर विचार करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *