मंत्री बोले- सड़ी लकड़ी बदलो, वरना जान ले लूंगा, VIDEO:देवरिया में अफसरों पर भड़के सूर्य प्रताप शाही, मठ का निर्माण देखने पहुंचे थे

देवरिया में श्रीराम जानकी मठ में घटिया निर्माण देख कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भड़क उठे। उन्होंने ठेकेदार को 2 दिन के भीतर मठ में इस्तेमाल सड़ी लकड़ियों को हटाने की चेतावनी दी। कृषि मंत्री ने सुपरवाइजर से कहा, तत्काल जंगले (खिड़की) में लगी सड़की हटाकर बाहर फेंको। कल तक जरूर हट जाना चाहिए। नहीं हटाया तो तुम्हारी जान ले लूंगा। मंत्री की नाराजगी देख अफसर सहम गए। मामला सोमवार का है, मंत्री का वीडियो आज मंगलवार को सामने आया है। पहले दो तस्वीरें देखिए… अब विस्तार से जानिए पूरा मामला पर्यटन विभाग करा रहा मठ का काम
नगर पंचायत हेतिमपुर के वार्ड नंबर 14 में श्रीराम जानकी मठ है। इसका जीर्णोद्धार पर्यटन विभाग करा रहा है। सोमवार को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही मठ का काम देखने पहुंचे थे। मंत्री ने देखा कि सागौन की जगह जंगली लकड़ी से जंगला और चौकठ लगाए गए हैं। मंत्री ने वहां मौजूद सुपरवाइजर को मौके पर बुलाया और तुरंत इसे हटाने का निर्देश दिया। घटिया सामग्री देख मंत्री ने सख्त लहजे में चेतावनी दी। उन्होंने भोजपुरी में कहा, ‘सड़ी लकड़ी हटाओ, दो साल में घुन लग जाई…तु सब त घरे चल जईबा पैसा लेके’। इसे ऐसे ही लगा दोगे और दो चार दिन में गिर गया तो लोगों को नुकसान होगा। तत्काल जंगला हटाकर बाहर फेंको, कल तक हट जाना चाहिए नहीं तो जान ले लूंगा। गुणवत्ता से समझौता न हो
उन्होंने कहा, निर्माण कार्यों में जनता की कमाई लगती है। इसलिए गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसमें तत्काल सुधार किया जाए। मानक के विपरीत कार्य नहीं होगा। शिकायत नहीं होनी चाहिए। मेरे कहने का मतलब- सही काम किया जाए
मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा, निरीक्षण के दौरान घटिया लकड़ी का प्रयोग पाया गया था, जिस पर मैंने नाराजगी जताई। मेरे कहने का अर्थ था कि सही कार्य किया जाए। जनता की गाढ़ी कमाई से हो रहे कार्यों में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण समय नगर पंचायत प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव, उमेश निषाद, त्रिलोकी गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, मुन्ना तिवारी, अनिल जायसवाल समय अन्य लोग मौजूद थे। एके शर्मा ने किया था मठ का शिलान्यास
देवरिया के श्रीराम जानकी मठ के जीर्णोद्धार के लिए 107.93 लाख रुपए पर्यटन विभाग ने दिए हैं। इसकी जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था सीएनडीएस यूनिट 14 को दी गई है। इस समय ठेकेदार सूरज गुप्ता इसका काम देख रहे हैं। मंदिर के हॉल समेत अन्य निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। मठ के निर्माण कार्य का शिलान्यास 15 मई, 2025 को प्रदेश के नगर विकास और ऊर्जा मंत्री एक शर्मा ने किया था। ———————— यह खबर भी पढ़ें…. चंदौली में जिम संचालक को गोलियों से भूना:बेटी बोली- जिन्हें पापा ने छुड़ाया उन्होंने ही मार डाला, मां ने कहा- आरोपियों का एनकाउंटर हो चंदौली में जिम संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। चार बाइक पर आए 8 बदमाशों ने जिम संचालक को नीचे मिलने के लिए बुलाया। बाहर आते ही उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। कारोबारी के सिर, गर्दन और पीठ पर कुल 8 गोली लगी। जिम संचालक लहूलुहान हालत में जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। लोगों को आते देख बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *