बक्सर के वासुदेवा ओपी क्षेत्र अंतर्गत चकौड़ा गांव में एक नृत्यांगना द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका का शव शनिवार सुबह एक मकान की छत से बाहर की ओर लटकता हुआ पाया गया। यह मकान गांव के नंद जी यादव का बताया जा रहा है, जिसमें नाच पार्टी के सदस्य किराए पर रहते थे। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, शनिवार की सुबह जब लोग टहलने निकले तो उन्होंने छत से बाहर की ओर लटकता हुआ शव देखा। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही वासुदेवा ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाया। साथ ही डुमरांव अनुमंडल के DSP अफाक अख्तर अंसारी भी मौके पर पहुंचे और जांच का नेतृत्व किया। फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जो घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है। आत्महत्या की आशंका प्राथमिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। पुलिस को मौके से कोई ऐसा दस्तावेज, पहचान पत्र या मोबाइल नहीं मिला है, जिससे महिला की शिनाख्त हो सके। फिलहाल महिला के फिंगरप्रिंट लेकर आधार कार्ड से उसकी पहचान सुनिश्चित करने की प्रक्रिया चल रही है। नाच पार्टी संचालक और अन्य नर्तकियां फरार बताया जा रहा है कि चकौड़ा गांव निवासी पकौड़ी तिवारी के नाम से एक नाच पार्टी चलती थी, जो उत्तर प्रदेश के सोनभद्र क्षेत्र से नर्तकियों को बुलाकर गांव-गांव में कार्यक्रम कराता था। कार्यक्रम के दौरान ये महिलाएं गांव में ही किराए पर लिए गए मकानों में रहती थीं। मृतका भी इन्हीं में से एक थी। घटना के बाद नाच पार्टी संचालक और मकान में रहने वाली अन्य नर्तकियां फरार बताई जा रही हैं, जिससे मामला और भी संदिग्ध हो गया है। पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और साथ ही फरार नाच संचालक की तलाश भी शुरू कर दी गई है। पुलिस आत्महत्या के कारणों के साथ-साथ इसमें किसी की संलिप्तता की भी जांच कर रही है।