मदद के लिए तुरंत पहुंचेगी चंडीगढ़ पुलिस:आज मिलेंगी नई 50 बाइक, प्रशासन गुलाबचंद कटारिया आज सौंपेंगे, होम सेक्रेटरी भी रहेंगे मौजूद

चंडीगढ़ में लोगों को सुरक्षा मुहैया करवाने और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए चंडीगढ़ पुलिस की क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) को 50 नई बाइकें मिलेंगी। इन बाइकों के मिलने से पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल करने के बाद तय समय में मदद के लिए पहुंचेगी। ये बाइक आज (बुधवार को) पंजाब के गवर्नर और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया जनता को समर्पित करेंगे। इस मौके पर टैगोर थियेटर में एक समारोह होगा। इस मौके पर चंडीगढ़ के होम सेक्रेटरी मनदीप बराड़ समेत सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे। छह सवालों से जानिए QRT की वर्किंग QRT टीम कैसे करती है काम चंडीगढ़ पुलिस में QRT (क्विक रिस्पॉन्स टीम) में पीसीआर भी शामिल है। यह टीम आपातकालीन स्थितियों में तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालती है। पुलिस के इस बेड़े में अभी तक करीब चालीस बाइक थीं, जिनमें अब 50 और शामिल हो जाएंगी। कुल मिलाकर 90 बाइक हो जाएंगी, जिससे अपराधियों पर काबू पाना आसान हो जाएगा। कितने समय में पहुंचती हैं ये टीमें जैसे ही कंट्रोल रूम में कॉल जाती है, उसके बाद वहां से संबंधित एरिया में तैनात टीम को मैसेज भेजा जाता है। यह पूरी प्रक्रिया को पूरा करने और अपराधियों को काबू करने में समय लिया जाता है। साथ ही कोशिश की जाती है कि पांच मिनट के भीतर पीड़ित तक पुलिस मदद के लिए पहुंच जाए। हालांकि इस समय को अब और कम करने की कोशिश की जा रही है। किन स्थानों पर होती है तैनाती पुलिस की तरफ से इन स्पेशल टीमों की तैनाती हॉट स्पॉट एरिया में की जाती है, जहां आपराधिक वारदातों की आशंका रहती है। जैसे व्यस्त मार्केट, रिहायशी क्षेत्र, स्कूल और कॉलेजों के पास। ये टीमें सुबह से लेकर शाम तक अपने-अपने एरिया में जरूरत के हिसाब से तैनात रहती हैं। इसके अलावा इनकी मदद के लिए दूसरी टीमें भी तुरंत पहुंचती हैं। शिफ्टों में होती है टीमों की तैनाती पुलिस की तरफ से शिफ्टों में तैनाती की जाती है। बाइक पर पुरुष मुलाजिम तैनात रहते हैं, जबकि एक्टिवा पर महिला मुलाजिम तैनात रहती हैं। महिलाओं की ड्यूटी दिन के समय रहती है। यह प्रयोग चंडीगढ़ समेत ट्राइसिटी में किया गया है, जो पूरी तरह से कामयाब रहा है। कौन से नंबर पर कॉल करने पर मिलेगी मदद पुलिस से किसी भी तरह की मदद के लिए केवल 112 नंबर पर कॉल करनी होगी। जैसे ही कॉल पुलिस के कंट्रोल रूम में जाएगी, पुलिस पूरी तरह से एक्टिव हो जाएगी और आपकी मदद के लिए पहुंच जाएगी। इसके अलावा पुलिस मदद के लिए 0172-2749194 या 0172-2744100 पर कॉल करें या वॉट्सऐप नंबर 8699300112 पर मैसेज भेजा जा सकता है। यह बाइक दी जानी है पुलिस को
होंडा CB350 एक रेट्रो-स्टाइल क्रूजर बाइक है, जो क्लासिक लुक के साथ मॉडर्न फीचर्स का शानदार कॉम्बिनेशन ऑफर करती है। यह खासतौर पर भारतीय बाजार के लिए डिजाइन की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *