मदरसा में पिटाई होने पर भागे 2 बच्चों को आज बेगूसराय आरपीएफ की टीम ने ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत बरामद किया है। दोनों बच्चे खगड़िया जिला के रहने वाले हैं। लेकिन सूचना देने के बाद भी दोनों के परिजन नहीं पहुंचे। जिसके कारण उन्हें CWC को सौंप दिया गया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर-सह-पोस्ट कमांडर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि आज बेगूसराय स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर दो छोटे-छोटे बच्चों को अकेले डरा, सहमा सा घूमता हुआ पाया गया। दोनों बच्चे खगड़िया जिला के गोगरी थाना क्षेत्र स्थित महेश कोर्ट के रहने वाले हैं। मदरसे में दोनों 25 दिन से पढ़ाई कर रहे थे पूछताछ में अपना नाम मोहम्मद शकील के बेटे फैयान (12) और अयान (10) के रूप में बताया। दोनों ने बताया कि वह तरैया में स्थित मदरसा में पढ़ाई करते हैं। पिछले 25 दिनों से वहां पढ़ाई कर रहा है। वहां के टीचर पिटाई करते थे। इसलिए आज दोनों मदरसा से भाग कर इधर आ गए। बच्चे से मोबाइल नंबर लेकर परिजन से बात की गई तो मां बोली दोनों पढ़ते नहीं है, इसलिए बहाना बनाकर भाग गए हैं। इसके बाद दोनों बच्चों को आगे की कार्रवाई के लिए बाल कल्याण समिति (CWC) को सौंप दिया गया।