मधुबनी में 9वीं की छात्रा से गैंगरेप:पीड़िता बोली- चाकू दिखाकर बाइक से उठा ले गए 4 लड़के; पंचायत ने कहा- 1.50 लाख लो, केस खत्म करो

मधुबनी में 9वीं क्लास की छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़िता ने बताया कि ’14 जुलाई को 4 युवकों ने चाकू दिखाकर जबरन बाइक पर बैठाया और सुनसान जगह पर ले जाकर बारी-बारी से गंदा काम किया।’ घटना फुलपरास थाना क्षेत्र के एक गांव की है। पीड़ित परिवार ने पहले सरपंच के यहां लगने वाली ग्राम कचहरी में शिकायत की, लेकिन वहां न्याय नहीं मिला तो सोमवार को थाने में 2 युवकों के खिलाफ शिकायत की। पंचायत ने परिवार से कहा कि 1.50 लाख रुपए लो और मामला खत्म करो। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें राजेश ततमा (20 ) और सुधीर महतो (22) शामिल हैं। 1.5 लाख में मामला रफा-दफा करने की कोशिश घटना के बाद पीड़िता की मां ने ग्राम कचहरी में शिकायत की। भास्कर रिपोर्टर को नाम ने बताने के शर्त पर पर एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि सरपंच ने आरोपियों को बुलाया, लेकिन वो नहीं पहुंचे। इसके बावजूद समाज के कुछ लोगों ने पंचायत बुलाकर 1.50 लाख में मामला रफा-दफा करने की कोशिश की। पंचायत में बैठे लोगों ने कहा-1.5 रुपए लो और मामला खत्म करो। लेकिन, आरोपियों ने रुपए देने के बदले परिवार को जान से मारने की धमकी लेने लगा। आरोपियों ने खेत से अगवा कर किया गंदा काम पीड़िता की मां की ओर से दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि छात्रा धान की खेत देखने गई थी। इसी दौरान राजेश ततमा (20 ), सुधीर महतो (22) समेत 4 युवक पहुंचे और दुपट्टा से मुंह बांध दिया। इसके बाद चाकू दिखाकर बाइक पर बैठाया और NH-27 के पास सुनसान जगह पर ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया। आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के बाद गांव में चौक के पास बीच सड़क पर बाइक से उतार कर फरार हो गया। इसके बाद छात्रा रोते-बिलखते घर पहुंची और घटना की जानकारी दी। पॉक्सो एक्ट में दर्ज की गई FIR थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि ‘शिकायत मिलने के बाद पॉक्सो एक्ट में FIR दर्ज की गई है। 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।’ —————————– ये भी पढ़ें भागलपुर में बॉयफ्रेंड के सामने प्रेमिका से गैंगरेप:दोनों घूमने गए थे, 3 लोगों ने बांधकर पीटा; मोबाइल और पैसे भी छीन लिए भागलपुर में प्रेमी के साथ घूमने गई प्रेमिका से गैंगरेप का मामला सामने आया है। बॉयफ्रेंड के सामने ही तीन बदमाशों ने एक-एक कर लड़की के साथ दुष्कर्म किया। आरोपियों ने प्रेमी को बंधक बनाकर दोनों को जमकर पीटा भी है। उनके मोबाइल और पैसे भी छीन लिए। वारदात शाहकुंड थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित मुख्य पहाड़ के ऊपर की बताई जा रही है। पूरी खबर पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *