मधेपुरा के अधेड़ की पटना में इलाज के दौरान मौत:धारदार हथियार से एक सप्ताह पहले हुआ था हमला, गर्दन और चेहरे गंभीर रूप से घायल था

मधेपुरा जिले में देवैल वार्ड संख्या-8 निवासी 48 वर्षीय बेचन मुखिया की रविवार दोपहर पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। उन पर करीब एक सप्ताह पहले धारदार हथियार से हमला किया गया था। यह घटना 23 नवंबर की रात की है। बेचन मुखिया अपने घर से लगभग 300 मीटर दूर गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिले थे। उनके दाहिने पैर पर गहरा घाव था, और छाती, गर्दन तथा चेहरे पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे। डायल 112 और परिजनों की मदद से उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया था। रविवार दोपहर करीब 2 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना के तीन दिन बाद, मृतक की पुत्री रंजन देवी ने गांव के ही मो. मुजाहिद, मो. नूर आलम और मो. इरफान के खिलाफ थाना में हत्या का आवेदन दिया था। रंजन देवी के अनुसार, घटना से लगभग 10 दिन पहले उनके पिता ने मो. मुजाहिद से देर रात उनकी चचेरी बहू के घर आने का कारण पूछा था, जिस पर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। पुत्री ने आरोप लगाया कि इसी विवाद के चलते 23 नवंबर की रात आरोपियों ने उनके पिता को बहाने से बुलाया और उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने उन्हें मरा हुआ समझकर पुल के पास झाड़ी में फेंक दिया था। थाना प्रभारी कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *