उत्तर भारत में तेज सर्दी जारी है। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में सुबह कोहरा छाया रहा। मध्यप्रदेश में भी क्रिसमस पर ठंड पड़ेगी। पचमढ़ी और कल्याणपुर में रात का पारा 5 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। उधर राजस्थान में भी शीतलहर चल रही है। उत्तरी हवाओं के प्रभाव से राज्य में अगले कुछ दिन में पारा और गिरने की संभावना है। पिछले 24 घंटे के दौरान जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं के एरिया में घना कोहरा रहा। कश्मीर के कई इलाकों में मंगलवार को ताजा बर्फबारी और बारिश हुई। घाटी के ज्यादातर हिस्सों में मिनिमम टेम्परेचर फ्रीजिंग पाइंट से ऊपर रहा। गुलमर्ग में मिनिमम टेम्परेचर -2.2°C रहा। कुपवाड़ा में 2.4°C, काजीगुंड में 3.2°C, कोकरनाग में 2.8°C रिकॉर्ड किया गया। राज्यों से मौसम की तस्वीरें…
अगले 2 दिन के मौसम का हाल… 25 दिसंबर: कोहरा और ठंड का असर बना रहेगा 26 दिसंबर: कोहरे की व्यापक पकड़, ठंड कायम अब राज्यों में मौसम का हाल… MP में क्रिसमस पर तेज सर्दी, घना कोहरा भी रहेगा:ग्वालियर-रीवा में सुबह ‘जीरो विजन’ जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी के चलते मध्य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। बुधवार रात से सर्दी और तेज हो जाएगी। न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट और आ सकती है। अभी पचमढ़ी-कल्याणपुर ऐसे हैं, जहां रात का पारा 5 डिग्री से नीचे है। पूरी खबर पढ़ें… राजस्थान में 7 डिग्री तक गिरा तापमान, कोहरे की चेतावनी: रात से ज्यादा दिन ठंडे राजस्थान के उत्तर-पश्चिम जिलों में घना कोहरा रहा। इससे बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, नागौर समेत कई जिलों में दिन का पारा 5-7 डिग्री तक गिर गया। उत्तरी हवाएं चलने से न्यूनतम तापमान में भी मामूली गिरावट हुई। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने राज्य में आज भी उत्तर-पश्चिमी जिलों में हल्के से मध्यम और कहीं-कहीं घना कोहरा छाने की आशंका जताई है। पूरी खबर पढ़ें…