हिमाचल के मनाली में पुलिस ने गौ तस्करी का भंडाफोड़ किया। दरअसल, मनाली की सोलंग वैली में बीते गुरुवार को स्नो गैलरी के पास फ्लैश फ्लड आ गया था। इससे मनाली-लेह सड़क पर लंबा ट्रैफिक जाम लगा। तब गाड़ी से दुर्गध आ रही थी। इसके बाद पुलिस ने जब JK-02-BS-6977 नंबर गाड़ी की जांच की तो 9 गाय मिली, जिनमे से 2 मर चुकी थी। ट्रक ड्राइवर ने पहले दावा किया कि गाड़ी में भारतीय सेना का सामान है। मगर जब तिरपाल हटाकर देखा गया तो उसमें गाय मिली। बदबू को लेकर जब लोगों ने पूछा तो घबरा गए थे तस्कर: DSP डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि वीरवार शाम जब सोलंग नाला में बदबू को लेकर लोगों ने ड्राइवर से पूछा तब वह घबरा गया था। तलाशी लेने पर मालूम पड़ा कि यह गौ वंश तस्करी का मामला है। पुलिस ने 3 तस्कर हिरासत में लिए केडी शर्मा ने बताया कि ट्रक में सवार 3 लोगों मोहम्मद मसां (35) पुत्र अब्दुल राशीद निवासी जेएंडके, मोहम्मद रफी (28) पुत्र मोहम्मद बशीर निवासी रियाशी जेएंडके और मोहम्मद रियाज ( 23) पुत्र अली मोहम्मद निवासी राजौरी जेएंडके को हिरासत में लिया गया है। गौ वंश के साथ हिरासत में लिए इन तीनों तस्करों पर पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर दिया गया है। पूर्व मंत्री बोले- सुक्खू सरकार ठोस कार्रवाई नहीं कर रही गौ वंश की तस्करी मामले में पूर्व मंत्री एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष गोविंद ठाकुर ने कहा कि पहले भी इस तरह के कई मामले उजागर किया जा चुके हैं। मगर सुक्खू सरकार इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है।