भिवानी के गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी करीब 19 वर्षीय शिक्षिका मनीषा मौत मामले में सीबीआई वीरवार को छानबीन के लिए रेस्ट हाउस निकली। इसके बाद मनीषा के गांव व आसपास के गांवों में जांच के लिए पहुंची। सीबीआई की टीम अपने स्तर पर जांच तेज कर रही है। इससे पहले सीबीआई की टीम दिल्ली से लौटने के बाद 2 दफा गांव ढाणी लक्ष्मण पहुंचकर परिवार से पूछताछ कर चुकी हैं। वहीं मनीषा के प्ले स्कूल के स्टाफ से पूछताछ कर चुकी है। बता दें कि सीबीआई की टीम पहली बार 3 सितंबर को भिवानी पहुंची थी। इसके बाद करीब 23 दिनों तक भिवानी के रेस्ट हाउस में ठहरी। दिल्ली से वापस आकर जांच शुरू की इस दौरान अपने स्तर पर सीबीआई की टीम ने जांच की। ताकि मनीषा की मौत मामले में तय तक पहुंचा जा सके। इसके बाद सीबीआई की टीम दिल्ली लौट गई थी। लेकिन 6 अक्टूबर को सीबीआई की टीम फिर से भिवानी वापस आई और छानबीन शुरू की। वहीं वीरवार को सीबीआई की टीम गांव ढिगावा मंडी, ढाणी लक्ष्मण व भुगला पहुंची। इस दौरान अपने स्तर पर जांच की।