मन की पवित्रता के लिए ईश्वर को मानना जरूरी

भास्कर न्यूज | जालंधर शहीद भगत सिंह नगर में स्थित आर्य समाज मंदिर में आयोजित विशेष साप्ताहिक यज्ञ और भजन-प्रवचन कार्यक्रम करवाया। मुख्य यजमान विजय चावला और तृप्ता चावला ने हवनकुंड में आहुतियां प्रदान की। गुरु विरजानन्द गुरुकुल, करतारपुर के ब्र. हर्ष चन्दन और दीपक चौधरी ने यज्ञ करवाया। भजन प्रस्तुति आर्य भारती और रवि ने दी। मुख्य वक्ता ब्र. हर्ष चन्दन ने कहा कि ‘अन्तःकरण की पवित्रता के लिए ईश्वर को मानना जरूरी है, क्योंकि ईश्वर-आधारित जीवन ही मनुष्य में सत्य, करुणा, दया, संयम और पवित्रता जैसे गुण पैदा करता है। उन्होंने यज्ञ का आध्यात्मिक और वैज्ञानिक महत्व भी बताया। कहा- यज्ञ मन और अंतःकरण शुद्ध करता है, औषधीय सामग्री वातावरण को पवित्र बनाती है और मंत्रोच्चारण मस्तिष्क को शांत और एकाग्र करता है। साथ ही ध्यान, प्रार्थना और सामूहिक भावनाएं मानसिक संतुलन तथा सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने में सहायक होती हैं। इस मौके पर अश्विन डोगरा, अंकुर शर्मा, प्रधान रणजीत आर्य, डॉ. सुधीर शर्मा, भूपेंद्र उपाध्याय, नालिनि उपाध्याय, ओम प्रकाश मेहता, पूनम मेहता, अनिल कोहली, चौधरी हरि चंद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *