मलेशिया में भारतीयों के साथ दुर्व्यवहार पर सांसद औजला चिंतित:विदेश मंत्री से हस्तक्षेप की मांग; सरकार युवाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध

अमृतसर से कांग्रेस के सांसद गुरजीत सिंह औजला ने आज मलेशिया से डिपोर्ट होकर लौटे युवाओं की परेशानियों पर गंभीर चिंता जताई है। सांसद ने बताया कि मलेशिया में टूरिस्ट और रोजगार वीजा पर गए युवाओं के साथ एयरपोर्ट अधिकारियों द्वारा अत्यंत अपमानजनक व्यवहार किया गया। सांसद ने कहा कि कुछ मामलों में युवाओं के साथ मानवीय अत्याचार तक हुआ है और ऐसे व्यवहार में पंजाबी समुदाय को विशेष रूप से निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने इसे गंभीर अंतरराष्ट्रीय और मानवीय मामला बताया और कहा कि भारतीय नागरिकों के साथ विदेश में ऐसा व्यवहार कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सांसद ने बताया कि युवाओं की शिकायतों को सुनने के बाद यह मामला केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर के ध्यान में लाया जाएगा। इसके साथ ही मलेशिया में स्थित भारतीय दूतावास से भी तत्काल बातचीत की जाएगी, ताकि भविष्य में किसी भी भारतीय के साथ ऐसी बेइज्जती न हो। सरकार युवाओं की इज्जत और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार और प्रशासन देश के युवाओं की इज्जत, सुरक्षा और अधिकारों के लिए हमेशा खड़े रहेंगे। विदेश में भारतीय नागरिकों को सुरक्षित और सम्मानित महसूस कराना सरकार की प्राथमिकता है। मामला भारत के नागरिकों के सम्मान और सुरक्षा का है सांसद ने यह भी कहा कि यह मामला केवल व्यक्तिगत शिकायत नहीं, बल्कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत के नागरिकों के सम्मान और सुरक्षा का मुद्दा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *