बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को सही बताया है। राजस्थान के जयपुर में मस्जिद के पास से अतिक्रमण हटाने का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि कार्रवाई के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय की ओर से पुलिस पर पथराव किया गया। वो लोग शक्ति प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन कार्रवाई नहीं रूकेगी। ऐसा तो नहीं है कि मस्जिद के बगल में अतिक्रमण है तो उसे नहीं हटाया जाएगा। राजस्थान की सरकार उनके शक्ति परीक्षण से डरने वाली नहीं है, कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। ममता बनर्जी पर साधा निशाना वहीं, केंद्रीय मंत्री ने पश्चिम बंगाल की सीएम पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी सत्ता के लिए बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहती है। एक तरफ बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है। दूसरी ओर ममता बनर्जी बांग्लादेशी घुसपैठिए और रोहिंग्या को नौकरी दे रही हैं। पश्चिम बंगाल में आखिर नौकरी क्यों दी जा रही है। इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। नौकरी पाने वाले ऐसे लोगों को हटाना चाहिए। इसके लिए ममता बनर्जी को घोषणा करनी चाहिए, लेकिन वह वोट के लालच में ऐसा नहीं करेंगी।बांग्लादेशियों का मुख्यमंत्री बनना चाहती हैं। उपद्रवियों ने किया पथराव बता दें, जयपुर जिले के चौमूं में कलंदरी मस्जिद के पास अतिक्रमण से लोग परेशान थे। इसे हटाने को लेकर पुलिस तीन-चार महीने से प्रयास कर रही थी। लोग हटने के तैयार नहीं थी। काफी कोशिश के बाद पुलिस ने शुक्रवार को अतिक्रमण हटाना शुरू किया तो उपद्रवियों में पथराव कर दिया। जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिसके बाद वहां इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई।