महागठबंधन में आज सीट शेयरिंग का ऐलान:दिल्ली में हो सकती है घोषणा, कांग्रेस CEC की बैठक में राहुल-खड़गे और वेणुगोपाल रहेंगे मौजूद

NDA ने रविवार को सीट शेयरिंग का ऐलान कर दिया है। आज महागठबंधन भी अपने सीट बंटवारे का ऐलान कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक आज शाम तक महागठबंधन की ओर से सीट शेयरिंग का ऐलान हो जाएगा। कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि अब ज्यादा समय नहीं बचा है, इसलिए जल्द से जल्द सीटों का मामला सुलझा लिया जाएगा। वहीं दिल्ली में आज कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC) की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल मौजूद रहेंगे। रविवार को ही राजद सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में आज यानी सोमवार को लालू-तेजस्वी की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ बैठक होगी। दिल्ली में ही राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी और तमाम महागठबंधन के नेता इसकी घोषणा कर सकते हैं। VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी को भी दिल्ली बुलाया गया है। बताया गया कि बैठक के बाद लालू परिवार आज शाम तक पटना वापस आएगा। इसके बाद पटना के एक पोलो रोड स्थित अपने आवास पर तेजस्वी यादव पार्टी नेताओं से साथ बैठक करेंगे, जिसमें आरजेडी के कैंडिडेट्स को लेकर मंथन चलेगा। सीट शेयरिंग पर नेताओं के बयान कांग्रेस ने इन नेताओं के नाम तय माने जा रहे हैं क्या आप हैं बिहार की राजनीति के एक्सपर्ट? खेलिए और जीतिए 2 करोड़ तक के इनाम बिहार की राजनीति से जुड़े 5 आसान सवालों के जवाब दीजिए और जीतिए 2 करोड़ तक के इनाम। रोज 50 लोग जीत सकते हैं आकर्षक डेली प्राइज। लगातार खेलिए और पाएं लकी ड्रॉ में बंपर प्राइज सुजुकी ग्रैंड विटारा जीतने के मौके। चुनावी क्विज अभी खेलने के लिए यहां क्लिक करें – https://dainik.bhaskar.com/GXiUvc8h3Wb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *