महागठबंधन में सीट शेयरिंग और सीएम फेस पर पेंच फंसा है। वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी गुरुवार की देर शाम तेजस्वी आवास पहुंचे और सीट शेयरिंग के मुद्दे पर बातचीत की। हालांकि, कोई निर्णय नहीं हो पाया। आज यानी शुक्रवार को राबड़ी आवास पर महागठबंधन की अहम बैठक बुलाई गई है। संभावना है कि इस बैठक में सभी उलझनों को सुलझा लिया जाए। सीट बंटवारे की उलझन सुलझाने से पहले तेजस्वी यादव ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने हर परिवार को 20 महीने में सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया। वहीं, कांग्रेस के सीनियर नेताओं ने 20 साल-विनाश काल के नाम से NDA सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया। इधर, राजद की ओर से तेजस्वी यादव को सीएम फेस प्रोजेक्ट किया जा रहा है। लेकिन कांग्रेस में दो राय दिख रही है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- महागठबंधन में मुख्यमंत्री फेस कौन होगा, यह फैसला हाई कमान करेगा। तेजस्वी अपनी तरफ से खुद को मुख्यमंत्री कह रहे हैं, लेकिन गठबंधन के घटक दल मिलकर यह तय करेंगे कि मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा। हालांकि, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम फेस बताया है। उन्होंने कहा कि, तेजस्वी के अलावा कोई विकल्प नहीं है। मुकेश सहनी की डिप्टी सीएम पद की डिमांड मुकेश सहनी डिप्टी सीएम पद की डिमांड कर रहे हैं। लेकिन कांग्रेस और CPI(M) ने उनकी डिमांड को नकार दिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा, सबको बोलने का हक है। वहीं CPI(M) के विधायक अजय कुमार ने कहा कि डिप्टी सीएम हम तय करेंगे। पहले सीएम फेस तय होगा। मुकेश सहनी बोले- महागठबंधन में ही रहूंगा VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने इस बात को नकार दिया है कि वे NDA से बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह अफवाह है। मैं महागठबंधन में ही हूं और रहूंगा। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी। तेजस्वी सीएम और मैं डिप्टी CM बनूंगा। सीटों को लेकर सभी दलों में लगभग सहमति बन गई है। 3 महीने में 27 बार डिप्टी CM पद की दावेदारी की मुकेश 3 महीने में 27 बार डिप्टी सीएम पद की दावेदारी कर चुके हैं। हालांकि, कांग्रेस और राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी ने इसका विरोध किया। सहनी ने 6 अक्टूबर को कहा कि महागठबंधन सरकार में वह डिप्टी सीएम बनेंगे। 13 सितंबर को कहा कि उनकी पार्टी 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और मैं डिप्टी सीएम बनूंगा। उन्होंने 5 सितंबर, 10 अगस्त, 7 अगस्त, 3 जुलाई, 30 जुलाई को भी खुद के डिप्टी सीएम बनने की बात कही।